Markets

Dividend Stock: 30 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stock: 30 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Last Updated on February 16, 2025 0:16, AM by Pawan

Dividend Stock: KSE लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। एग्रीकल्चर और डेयरी बिजनेस वाली इस कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए। इसके साथ ही कंपनी ने 30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5.29 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह BSE पर 2129.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 681.52 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,990 रुपये और 52-वीक लो 1,550 रुपये है।

KSE लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹30 प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया, जिसका कुल मूल्य ₹9.60 करोड़ होगा। डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी 2025 तय की गई है। डिविडेंड के लिए पात्र होने के लिए निवेशकों को एक्स-डिविडेंड डेट से एक दिन पहले स्टॉक खरीदना होता है।

कैसे रहे KSE के तिमाही नतीजे

 

Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार (YoY) पर 1.46% बढ़कर ₹406 करोड़ (Q3FY24) से ₹411.93 करोड़ (Q3FY25) हो गया। हालांकि, तिमाही आधार (QoQ) पर इसमें 0.5% की गिरावट आई, क्योंकि पिछली तिमाही में राजस्व ₹414 करोड़ था।

तिमाही आधार पर कंपनी ने पिछली तिमाही में 414 करोड़ रुपये से रेवेन्यू में 0.5 फीसदी की कमी दर्ज की। इसी अवधि में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 1727 फीसदी की वृद्धि देखी गई जो कि 1.15 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.01 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही आधार पर, इसी अवधि में शुद्ध लाभ में 22.65 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

KSE का बिजनेस

KSE Limited, जिसे पहले केरल सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय इरिंजलाकुडा, त्रिशूर, केरल में स्थित है। इसकी स्थापना 1963 में हुई थी और शुरुआत में यह तेल खली (Oil Cakes) से नारियल तेल निकालने की सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्रक्रिया पर केंद्रित थी।

बाद में, कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार किया और आज यह मुख्य रूप से तीन क्षेत्रों में काम करती है – एनिमल फीड, ऑयल केक प्रोसेसिंग और डेयरी प्रोडक्ट्स। KSE Limited भारतीय कृषि और डेयरी उद्योग में एक अहम भूमिका निभाती है और विशेष रूप से दक्षिण भारत के बाजार में इसकी मजबूत उपस्थिति है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top