Markets

Concord Biotech में Q3 नतीजों के बाद भारी बिकवाली, शेयर 20% टूटा; छुआ लोअर सर्किट

Concord Biotech में Q3 नतीजों के बाद भारी बिकवाली, शेयर 20% टूटा; छुआ लोअर सर्किट

Last Updated on February 14, 2025 14:45, PM by Pawan

Concord Biotech Stock Price: फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के निवेशकों के लिए 14 फरवरी का दिन बेहद खराब साबित हुआ। बीएसई पर शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट आई और 1688 रुपये पर लोअर सर्किट टच हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 17600 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक दिन पहले कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर लगभग 76 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 77.57 करोड़ रुपये था।

ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 15 प्रतिशत गिरकर 204.22 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर 2023 तिमाही में यह 240.79 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 159.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले लगभग 149 करोड़ रुपये के थे।

अगस्त 2023 में लिस्ट हुई थी Concord Biotech

कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर BSE और NSE पर 18 अगस्त 2023 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन BSE पर शेयर का क्लोजिंग प्राइस 941.85 रुपये था। तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 79 प्रतिशत बढ़ चुकी है। कंपनी का 1,551 करोड़ रुपये का IPO 24.87 गुना भरा था। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 44.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक सप्ताह में 27 प्रतिशत नीचे आया शेयर

BSE के मुताबिक, पिछले एक साल में कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर की कीमत 21 प्रतिशत मजबूत हुई है, वहीं केवल एक सप्ताह में 27 प्रतिशत टूटी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2,658 रुपये हे, जो 20 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,326.90 रुपये 4 जून 2024 को दर्ज किया गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top