Last Updated on February 14, 2025 11:43, AM by Pawan
वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। मिडकैप और स्मॉलकैप में फिर कोहराम मचाया। मिडकैप और स्मॉलकैप 1-1.5 फीसदी दोनों इंडेक्स फिसले। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
युनाइटेड ब्रुवरीज पर फोकस
अनुज सिंघल ने युनाइटेड ब्रुवरीज को रडार पर रखा है। उनका कहना है कि सीजनली कमजोर तिमाही में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ रहा। मार्जिन में मामूली दबाव से EBITDA गिरा। एक मुश्त घाटे की वजह से मुनाफे पर दबाव दिखा। हालांकि ऊंचे डेप्रिशिएशन की वजह से भी मुनाफा कम हुआ। Q3 में वॉल्यूम ग्रोथ 8%, प्रीमियम वॉल्यूम 33% बढ़ा। किंगफिशल अल्ट्रा और अल्ट्रा मैक्स में अच्छी ग्रोथ रही। Heineken सिल्वर में भी अच्छी ग्रोथ दर्ज किया। प्रोडक्टिविटी प्रोग्राम से सालाना 50 करोड़ की बचत की उम्मीद है। Q3 में 47 करोड़ का कैपेक्स है। तेलंगाना में कीमतें बढ़ने से फायदा मिलेगा। दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी का इंतजार रहेगा। गिरावट आए तो खरीदारी का अच्छा मौका मिलेगा।
अनुज सिंघल ने कहा कि आज कंपनी के नतीजे आने हैं। PM मोदी की एलन मस्क के साथ मुलाकात से सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ। मदरसन टेस्ला के बड़े सप्लायर्स में से हैं । शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। शिखर से करीब 40% फिसल चुका है। 100 WMA के सपोर्ट से खरीदारी रही। OI एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। तीन दिनों के शॉर्ट बिल्ड-अप के बाद कल मजबूत लॉन्ग बने।
फार्मा सेक्टर में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। कल का प्राइस एक्शन काफी अच्छा रहा। एक ही कैंडल में 20 DEMA और 50 DMA दोनों पार निकला है। 3 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। वायदा में कल शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
फोकस में मणप्पुरम फाइनेंस (RED)
अनुज सिंघल ने कहा कि Q3 नतीजे हर पैमाने पर कमजोर हैं। बड़े गैप-डाउन में बिकवानी ना करें । शेयर वायदा बैन में है और एक M&A डील की उम्मीद है।
फोकस में दीपक नाइट्राइट (RED)
अनुज सिंघल ने कहा कि कंपनी के Q3 नतीजे बेहद कमजोर रहा। मुनाफा 51% घटकर 98 करोड़ रुपये पर रहा जबकि रेवेन्यू 45% घटा है। एडवांस इंटरमीडिएटरीज में PBIT मार्जिन 3.1% के मुकाबले 13.9 फीसदी पर रहा। कंपनी ने कहा कि पहली बार दोनों सेगमेंट में शॉर्ट टर्म चुनौतियां आई।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
