Last Updated on February 14, 2025 5:26, AM by Pawan
Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार 17 फरवरी को लगातार 7वें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में दोनों ही इंडेक्सों में तेजी देखने को मिली, लेकिन दोपहर बाद हुई बिकवाली से ये अपनी बढ़त गंवाकर लाल निशान में आ गए। दिन के हाई से सेंसेक्स में करीब 632 अंकों की गिरावट आई। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज करीब 32,000 करोड़ रुपये कम हो गई। आज के कारोबार के दौरान आईटी, FMCGs और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.43 फीसदी की गिरावट रही।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 32.11 अंक या 0.042 फीसदी की गिरावट के साथ 76,138.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 13.85 अंक या 0.06 फीसदी लुढ़ककर 23,031.40 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹32,000 करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 13 फरवरी को घटकर 407.14 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 12 फरवरी को 407.46 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 32,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 32,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में 3.12 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयर 1.46 फीसदी से लेकर 2.99 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट
वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infosys), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में 0.71 फीसदी से लेकर 1.10% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,089 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,074 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,857 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,089 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 128 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 54 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 238 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।