Uncategorized

Stocks to Watch: आज SAIL और Inox Wind समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Watch: आज SAIL और Inox Wind समेत इन शेयरों में दिखेगा ऐक्‍शन, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on February 13, 2025 9:10, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार छठे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और व्यापार युद्ध गहराने की आशंकाओं के चलते ऐसा हुआ था। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 122.52 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 76,171.08 पर बंद हुआ था। एक समय यह 905.21 अंक लुढ़ककर 76,000 के स्तर से नीचे 75,388.39 पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 26.55 अंक यानी 0.12 फीसदी टूटकर 23,045.25 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 273.45 अंक गिरकर 22,798.35 पर आ गया था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, टाइटन और इन्फोसिस के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही थी। दूसरी तरफ, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें TVS Supply Chain Solutions, Ashok Leyland, Campus Activewear, Godfrey Philips, SAIL, Inox Wind और Blue Star हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Bayer Cropscience, Sammaan Capital, Archean Chemical Industries, Amber Enterprises India, Prestige Estate Projects, Shree Renuka Sugars और Ircon International के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top