Markets

Multibagger stock: 5 साल में 21 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Indian Oil से मिला नया ऑर्डर

Multibagger stock: 5 साल में 21 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा, Indian Oil से मिला नया ऑर्डर

Last Updated on February 12, 2025 23:37, PM by Pawan

Multibagger stock: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड (Expo Gas Containers) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। यह एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो कि ऑयल, गैस, पेट्रोकेमिकल और अन्य इंडस्ट्रीज को सर्विस देती है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में ही मजबूत रिटर्न दिया है। आज 12 फरवरी को स्टॉक में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और यह BSE पर 52.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 119.57 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 70.64 रुपये और 52-वीक लो 17.20 रुपये है।

Indian Oil Corporation से मिला नया ऑर्डर

एक्सपो गैस कंटेनर्स को हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 15.6 करोड़ रुपये का है। 11 फरवरी 2025 की प्रेस रिलीज के अनुसार कंपनी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पाइपलाइन डिवीजन), वेस्टर्न रीजन पाइपलाइनों से 15.60 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

 

इस ऑर्डर के तहत, WRPL चाकसू (ग्रुप-01) और WRPL वडीनार (ग्रुप-02) में कच्चे तेल के स्टोरेज टैंकों के मेंटेनेंस और निरीक्षण का काम किया जाएगा। कुल 15.60 करोड़ रुपये के ऑर्डर में से WRPL चाकसू (ग्रुप-01) के लिए 7.23 करोड़ रुपये और WRPL वडीनार (ग्रुप-02) के लिए 8.37 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

16 जनवरी 2025 की प्रेस रिलीज के अनुसार, कंपनी को BPCL से 5 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कच्चे तेल के टैंकों के रखरखाव और निरीक्षण कार्य, सफाई और 1 सर्ज रिलीफ टैंक की मेंटेनेंस एवं निरीक्षण (M&I) किया जाएगा।

Expo Gas Containers का फाइनेंशियल

कंपनी ने रेवेन्यू में 100 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो कि Q2FY24 में 15.96 करोड़ रुपये से बढ़कर Q2FY25 में 31.90 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 0.27 करोड़ रुपये से 144 फीसदी बढ़कर 0.66 करोड़ रुपये हो गया।

5 साल में 21 गुना बढ़ा निवेशकों का पैसा

एक्सपो गैस कंटेनर्स ने अपने निवेशकों को गिरते बाजार में भी तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह शेयर 46 फीसदी चढ़ा है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 187 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 5 साल में इस शेयर ने 2067 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।

फरवरी 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 2.42 फीसदी थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 52.45 रुपये हो गई है। यानी 5 साल में ही इसके निवेशकों का पैसा 21 गुना से ज्यादा बढ़ा है।

Expo Gas Containers का बिजनेस

एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो प्रोसेस प्लांट इक्विपमेंट जैसे प्रेशर वेसल्स, डीएरेटर्स, रिएक्टर्स और हीट एक्सचेंजर्स का निर्माण करती है। कंपनी स्टोरेज टैंक, क्रायोजेनिक टैंक, पाइपिंग और पाइपलाइन कार्य से जुड़े टर्नकी प्रोजेक्ट्स भी पूरा करती है।

एक्सपो गैस कंटेनर्स लिमिटेड के ग्राहकों में सैमसंग इंजीनियरिंग, एलजी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन, हिताची ज़ोसेन कॉर्पोरेशन, गल्फ फराबी पेट्रोकेमिकल, मैनफेरोस्टाल ए.जी., मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज, गलाना रिफाइनरी, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, गेल, कोचीन रिफाइनरीज, ओएनजीसी, एलएंडटी लिमिटेड, जिंदल स्टील एंड पावर आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top