Last Updated on February 12, 2025 23:39, PM by Pawan
Godrej Industries Q3 Results: गोदरेज इंडस्ट्रीज ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. वित्त वर्ष 2025 तीसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 77% में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सेगमेंट्स की बात करें तो कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई. हालांकि, होम केयर सेगमेंट के रेवेन्यू में चार फीसदी की बढ़त हुई है. गुरुवार को कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 15.27% तक गिरावट आई है.
Godrej Industries Q3 Results: 188.2 करोड़ रुपए रहा कंपनी का नेट प्रॉफिट
गोदरेज इंडस्ट्रीज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही गोदरेज इंडस्ट्री का नेट प्रॉफिट 188.2 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 106.4 करोड़ रुपए रहा था. वहीं, ऑपरेशन्स से रेवेन्यू में 34.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है और ये 3590 करोड़ रुपए से बढ़कर 4824.8 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर 3,843.75 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,146.88 करोड़ रुपए हो गया है.
Godrej Industries Q3 Results: 113.75% बढ़ा कामकाजी मुनाफा
वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज के कामकाजी मुनाफे में सालाना आधार पर 113.75% का बढ़कर 596.8 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 279.2 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी का मार्जिन दिसंबर तिमाही में 7.8 फीसदी से बढ़कर 12.4 फीसदी हो गया है. होम केयर सेगमेंट से होने वाली कमाई 4% बढ़ी, और पर्सनल केयर की कमाई में 2% का इजाफा हुआ है. केमिकल के कारोबार में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा, तीसरी तिमाही में कमाई 44% बढ़ी और मुनाफा 266% बढ़ा है.
Godrej Industries Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर BSE पर 3 फीसदी या 25.10 अंकों की गिरावट के साथ 812.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 3.01 % या 25.15 अंक टूटकर 810.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 617.80 रुपए और 52 वीक लो 301.40 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 32.76% तक और पिछले एक साल में 10.65% तक टूट चुका है. गोदरेज इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10.42 हजार करोड़ रुपए है.
