Last Updated on February 12, 2025 12:16, PM by Pawan
Market Trade setup : 11 फरवरी को बेयर्स ने और अधिक मजबूती हासिल की। इससे बेंचमार्क निफ्टी बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से नीचे आ गया। साथ ही यह 3 फरवरी के निचले स्तर से भी नीचे चला गया। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई,जिससे हायर हाईज-लोअर लोज फॉर्मेशन बेअसर हो गया। इससे आगे और कमजोरी आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इंडेक्स निर्णायक रूप से 23,000 के स्तर को तोड़ता है तो गिरावट 22,800 (जनवरी के निचले स्तर के निकट) तक बढ़ सकती है,लेकिन यदि इसमें उछाल आता है, तो 23,300 के ऊपरी स्तर पर अगला रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,995, 22,900 और 22,746
पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 23,304, 23,399 और 23,553
बैंक निफ्टी
पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,774, 49,947, और 50,225
पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,217, 49,045, और 48,766
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,368, 51,159
फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 49,286, 47,866
निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.6 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
22,500 की स्ट्राइक पर 90.88 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा
बैंक निफ्टी में 51,000 की स्ट्राइक पर 15.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा
49,000 की स्ट्राइक पर 13.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।
एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो
वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX 2.94 फीसदी बढ़कर 14.87 के स्तर पर पहुंच गया। इससे तेजड़ियों के लिए और अधिक परेशानी बढ़ गई।
पुट कॉल रेशियो
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 फऱवरी को गिरकर 0.69 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.75 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक
F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।
एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं
एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: मणप्पुरम फाइनेंस
एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
