Uncategorized

चेन्नई की कंपनी को विदेश में मिला 3,251 करोड़ का ठेका, गिरते बाजार में 13% से ज्यादा उछला शेयर

चेन्नई की कंपनी को विदेश में मिला 3,251 करोड़ का ठेका, गिरते बाजार में 13% से ज्यादा उछला शेयर

Last Updated on February 10, 2025 13:26, PM by Pawan

नई दिल्ली: चेन्नई की वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी VA Tech Wabag का शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही 13.5% उछल गया। बीएसई पर यह शेयर 1,550 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के कंसोर्टियम को सऊदी अरब के रियाद में Al Haer इंडिपेंडेंट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (ISTP) के लिए 3,251 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी को 200 MLD क्षमता वाले इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का ठेका मिला है। इसमें इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सब शामिल हैं। साथ ही अपशिष्ट जल को बाहर ले जाने वाली सुविधाओं से जोड़ने का काम भी इसमें शामिल है।कंपनी ने बताया कि यह ISTP एक कंसोर्टियम द्वारा विकसित किया जा रहा है। VA Tech Wabag तकनीकी भागीदार और EPC कंसोर्टियम के लीडर के रूप में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का डिजाइन और निर्माण करेगी। साथ ही MGC पाइपलाइन बिछाने और जलाशयों के निर्माण का काम करेगी। यह ISTP सऊदी अरब के ‘विजन 2030’ का हिस्सा है। इस विजन का लक्ष्य लोगों को बेहतर जीवन देना और विश्वसनीय सीवेज ट्रीटमेंट सर्विसेज प्रदान करना है। साफ पानी और स्वच्छता, जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए बहुत जरूरी हैं।

कंपनी का शेयर

इस साल की शुरुआत में VA Tech Wabag को सऊदी अरब के रास तनुरा रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में 20 MLD औद्योगिक अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र का ऑर्डर भी मिला था। मियाहोना कंपनी इस परियोजना की डेवलपर है। VA Tech Wabag के रीजनल हेड (सेल्स एंड मार्केटिंग) शिवकुमार वी ने कहा कि यह अत्याधुनिक तकनीकी ऑर्डर दुनिया भर में उच्च-गुणवत्ता वाले समाधान देने की हमारी तकनीकी श्रेष्ठता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर जीत सऊदी अरब में हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मध्य पूर्व क्षेत्र में हमारी अग्रणी स्थिति को मजबूत करती है। मतलब कंपनी इस क्षेत्र में अपना दबदबा बनाए हुए है। यह सफलता VA Tech Wabag के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे कंपनी की साख और मजबूत होगी और नए प्रोजेक्ट्स के रास्ते खुलेंगे। यह भारतीय कंपनियों की वैश्विक स्तर पर बढ़ती क्षमता का भी उदाहरण है। कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,943.95 रुपये और न्यूनतम 650.05 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top