Uncategorized

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, 1 महीने में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, MCX पर भाव पहली ₹85,350 के पार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, 1 महीने में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, MCX पर भाव पहली ₹85,350 के पार

Last Updated on February 10, 2025 11:13, AM by Pawan

 

Gold Price Today: सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है. सोमवार (10 फरवरी) को सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. घरेलू वायदा बाजार में सोने में 500 रुपये की बढ़त दर्ज हुई है और MCX पर इसका भाव पहली 85,350 रुपये के पार निकल गया है. सोने में ताबड़तोड़ तेजी आई है, जिससे कि 1 महीने में सोने में 9% से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है. इस साल सोना 11% से ज्यादा उछल चुका है. ग्लोबल मार्केट में भी सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. Comex पर भाव $2902 के ऊपर है.

रुपये में गिरावट से चमक रहा सोना

एक तो ग्लोबल बाजारों में टैरिफ वॉर का डर ऊपर से सोने में लगातार रिकॉर्डतोड़ कमजोरी के चलते निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. इससे येलो मेटल की कीमतों में तेजी आ रही है. रुपया सोमवार को ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. रुपए में आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई. डॉलर के मुकाबले 48 पैसे कमजोर होकर खुला और रुपया 87.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक फिसल गया. डॉलर में मजबूती से रुपए पर दबाव बन रहा है. US में नए टैरिफ के ऐलान के संकेत मिल रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से वीकेंड पर खबर आई है कि वो स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं, जिससे कि बाजार में थोड़ी टेंशन है.

MCX पर सोना सुबह 09:45 बजे के आसपास 480 रुपये की तेजी के साथ 85,368 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. शुक्रवार को ये 84,888 पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 112 रुपये की तेजी के साथ 95,445 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. शुक्रवार को ये 95,333 रुपये पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में कहां हैं दाम?

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च मूल्य पर स्थिर बना रहा. बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत लगातार छठे सत्र में अपना रिकॉर्ड-बनाने का सिलसिला जारी रखा था और 270 रुपये चढ़कर 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 85,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. इस बीच, चांदी की कीमतें भी लगातार दूसरे सत्र में 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top