Last Updated on February 7, 2025 8:46, AM by Pawan
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले निवेशकों का सतर्क रुख अपनाना और विदेशी संस्थागत निवेशकों की ताजा निकासी इसके पीछे वजह रही। दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में मुनाफावसूली हावी होने से भी बाजार पर दबाव बना था। इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 213.12 अंक यानी 0.27 फीसदी लुढ़ककर 78,058.16 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 427.29 अंक टूटकर 77,843.99 पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 92.95 अंक यानी 0.39 फीसदी फिसलकर 23,603.35 पर पहुंचा था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल अपने तिमाही नतीजे आने के पहले 2.47 फीसदी की गिरावट पर रहा। हालांकि, कारोबार अवधि खत्म होने के बाद जारी तिमाही नतीजों में उसके लाभ में पांच गुनी बढ़ोतरी हुई। टाइटन, एनटीपीसी, एसबीआई, आईटीसी, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान के साथ बंद हुए थे। दूसरी तरफ अडानी पोर्ट्स, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर बढ़त हासिल करने में सफल रहे थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें GSK Pharma, Castrol India, JK Lakshmi Cement, Redington, Maharashtra Seamless, Sammaan Capital और Abbott India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Trent, Solar Industries India, Macrotech Developers, Hindustan Zinc, Phoenix Mills, CCL Products India और BSE के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
