Last Updated on February 6, 2025 21:14, PM by Pawan
भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल दर साल के आधार पर 104% बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं ऑपरेशन से होने वाली आय में भी 108% की ग्रोथ हुई है और यह 773 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
टैक्स और कुछ एक्सेप्शनल आइटम को छोड़ने के बाद पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब दोगुना होकर 268 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि पिछले साल की इसी तिमाही में 127 करोड़ रुपये था.
इस दौरान ऑपरेशन्स का खर्च 368 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में 213 करोड़ रुपये था. इस दौरान लेन-देन शुल्क में 157% की बढ़ोतरी हुई और यह 511 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष यह 199 करोड़ रुपये था.
EBITDA में जबरदस्त बढ़ोतरी
ऑपरेटिंग EBITDA (मुख्य SGF सहित) इस तिमाही में 236 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 92 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 31% तक पहुंच गया.