Last Updated on February 3, 2025 21:52, PM by Pawan
Defence PSU Q3 Results, Dividend: ‘मिनिरत्न’ डिफेंस पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान कर दिया है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) के मुनाफे में 11% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जबकि आय 37.7% बढ़ी है. नतीजे के साथ-साथ डिफेंस कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. स्टॉक (Defence PSU Stock) सोमवार (3 फरवरी) को 5.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1508.45 रुपये पर बंद हुआ है.
GRSE Q3 Results: मुनाफा, आय बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में डिफेंस कंपनी Garden Reach Shipbuilders का मुनाफा 11.2% बढ़कर 98.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 88.3 करोड़ रुपये था. वहीं, दिसंबर तिमाही में डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) की आय 37.7% उछलकर 1,271 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल इसी तिमाही में आय 924 करोड़ रुपये थी.
तीसरी तिमाही में डिफेंस कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 54.5% बढ़कर 75.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल इस तिमाही में EBITDA 48.7 करोड़ रुपये था. इस दौरान मार्जिन 5.3% से बढ़कर 5.9% (YoY) रहा.
GRSE Dividend: ₹8.95 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) ने नतीजे के साथ निवेशकों के लिए अब तक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. सरकारी डिफेंस कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 8.95 रुपये (89.5%) अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है. अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 फरवरी 2025 तय की गई है.
डिफेंस स्टॉक अभी अपने हाई से 46% टूट चुका है. स्टॉक 52 वीक हाई 2834.60 रुपये है और लो 674.25 रुपये है. डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 17,279.60 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में शेयर 35% से ज्यादा गिर चुका है. हालांकि, पिछले एक साल में शेयर ने 70%, 2 साल में 213% और 3 साल में 512% का दमदार रिटर्न दिया है.
