Uncategorized

Stocks to Watch: आज HFCL और Blue Star समेत इन शेयरों से होगा मुनाफा, तेजी के संकेत

Stocks to Watch: आज HFCL और Blue Star समेत इन शेयरों से होगा मुनाफा, तेजी के संकेत

Last Updated on February 3, 2025 7:44, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: आम बजट के दिन शनिवार को आयोजित विशेष कारोबारी सत्र में स्थानीय शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर बंद हुए थे। सेंसेक्स में 5.39 अंक की मामूली बढ़त रही थी, जबकि निफ्टी में 26.25 अंक की गिरावट आई थी। केंद्रीय बजट खुदरा निवेशकों और समग्र बाजारों के लिए अधिक उत्साह नहीं जगा पाया था। हालांकि, बजट में नई टैक्‍स व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर-मुक्त करने और टैक्‍स स्लैब (Tax Slab) में फेरबदल की घोषणा के बाद उपभोग से संबंधित क्षेत्रों में खरीदारी को बढ़ावा मिला था। इससे बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ था।

BSE में मामूली बढ़त तो NSE निगेटिव

भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 5.39 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,899.05 अंक का उच्चतम और 77,006.47 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ था। इसमें कुल 892.58 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,482.15 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 23,632.45 अंक के ऊंचे और 23,318.30 अंक के निचले स्तर को छुआ था। इससे पिछले चार दिनों से बाजार में तेजी थी।

सेंसेक्स की कंपनियों में से जोमैटो में सात फीसदी से भी अधिक की तेजी दर्ज की गई थी। मारुति, आईटीसी होटल, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाइटन और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे थे। दूसरी तरफ पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और अडानी पोर्ट्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Blue Star, Zensar Technologies, Godfrey Philips, Avenue Supermart, Radico Khaitan, Sapphire Foods और HFCL हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Ircon International, RVNL, NCC, JSW Energy, Railtel Corp of India, IRFC और ABB India के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं,  हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top