Last Updated on February 1, 2025 16:40, PM by Pawan
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 8वें बजट में हर किसी के लिए कुछ न कुछ था। नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की इनकम को कर मुक्त का ऐलान इसमें सबसे बड़ा था। किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं के लिए भी ताबड़तोड़ ऐलान किए गए। यह और बात है कि बजट में इन ऐलानों के बीच शेयर बाजार मुंह फुलाकर बैठा रहा। इसने सभी को हैरान कर दिया। अंत में बीएसई सेंसेक्स नाममात्र 5.59 अंक की बढ़त के साथ 77,505.96 अंक बंद हुआ। इसके उलट एनएसई निफ्टी 26.25 अंक पर की गिरावट के साथ 23,482.15 अंक पर पहुंच गया। आखिर बाजार की इतनी ठंडी प्रतिक्रिया की क्या वजह रही और आगे बाजार कैसा कर सकता है, इसे समझने की कोशिश करते हैं।
क्यों जश्न में झूमा नहीं बाजार?
जानकारों को लगता है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूंजीगत व्यय लक्ष्य में मामूली बढ़ोतरी थोड़ी निराशाजनक रही। SAMCO सिक्योरिटीज के अपूर्व शेठ के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में 11.11 लाख करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2025-26 में पूंजीगत व्यय को बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये करना उम्मीदों से काफी कम है। उन्होंने कहा, ‘अब तक सरकार का ध्यान बुनियादी ढांचे पर था। राजनीतिक मजबूरियों के कारण पूंजीगत व्यय पर असर पड़ रहा है। इस मामूली बढ़ोतरी से रेलवे, रक्षा, बुनियादी ढांचा और इंजीनियरिंग पर असर पड़ने की आंशका है। दूसरी ओर, FMCG, ऑटो और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं आगे चलकर सुर्खियों में रह सकती हैं।’
आगे कैसी रह सकती है चाल?
मार्केट के दिग्गज विजय केडिया का मानना है कि बजट 2025-26 में घोषित टैक्स में छूट से सिस्टम में 1 लाख करोड़ रुपये की नकदी आएगी। हालांकि, इससे बाजार में कोई बड़ा बदलाव या हलचल नहीं आएगी। उन्हें आगे और कंसोलिडेशन होता दिख रहा है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सितंबर 2024 से 8% से ज्यादा गिर चुका है। विजय केडिया ने बजट 2025-26 पर अपनी राय देते हुए कहा कि उनका मानना है कि टैक्स में राहत से बाजार में नकदी तो बढ़ेगी। लेकिन, कोई बड़ा उछाल नहीं आएगा।
बजट पर बाजार की फीकी प्रतिक्रिया
बजट वाले दिन बीएसई सेंसेक्स 5.39 यानी 0.01% की नाममात्र बढ़त लेकर 77,505.96 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 77,500.57 अंक पर बंद हुआ था। शनिवार को यह 77,637.01 अंक पर मजबूत खुला। ऊंचे में यह 77,899.05 अंक तक गया। नीचे में इसने 77,006.47 अंक तक गोता लगाया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.11% टूटकर 23,482.15 अंक पर बंद हुआ।