Uncategorized

इस रेल कंपनी का डबल हुआ मुनाफा, अब बुलेट की रफ्तार से भाग सकता है शेयर

इस रेल कंपनी का डबल हुआ मुनाफा, अब बुलेट की रफ्तार से भाग सकता है शेयर

Last Updated on January 31, 2025 15:51, PM by Pawan

Texmaco Rail Q3 Result:एक-एक कर भारतीय कंपनियां दिसंबर तिमाही का रिजल्ट पेश कर रही हैं. रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Texmaco Rail & Engineering Ltd ने Q3 FY25 के शानदार वित्तीय नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 77 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 30.5 करोड़ रुपए की तुलना में 152% अधिक है. इसके साथ बोर्ड ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टेक्समैको वेस्ट रेल लिमिटेड के कंपनी के साथ विलय की योजना को मंजूरी दे दी है. आज इसके शेयर में भी तेजी देखी गई. एनएसई पर शेयर 5.65% बढ़कर ₹196.39 पर पहुंच गए.

रेवेन्यू और EBITDA में जबरदस्त उछाल 

– कंपनी की कुल आय (Revenue) 48% बढ़कर 1,326 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 896 करोड़ रुपए थी.
– EBITDA में 60% की वृद्धि हुई और यह 131 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 82 करोड़ रुपए था.
– EBITDA मार्जिन भी सुधरकर 10% हो गया, जो पिछले साल 9% था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top