Markets

Railway Stocks: बजट से पहले जोश में आए रेलवे स्टॉक्स; IRCON, IRFC के शेयर 5% तक उछले

Railway Stocks: बजट से पहले जोश में आए रेलवे स्टॉक्स; IRCON, IRFC के शेयर 5% तक उछले

Last Updated on January 30, 2025 20:40, PM by Pawan

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी अधिकतर कंपनियों के शेयरों में आज 30 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसे रेलवे शेयर आज 5 फीसदी तक उछल गए। निवेशकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए पिछली बार से अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान कर सकती है, जिससे इस सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

इसके अलावा कई रेलवे शेयरों में हाल में ही इनके ऑलटाइम हाई से काफी तेज गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते भी इन स्टॉक्स की ओर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर गुरुवार को 4.43 फीसदी बढ़कर 202.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं IRFC का शेयर 4.59 फीसदी बढ़कर 148.23 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं रेलटेल कॉरपोरेशन, रेल विकास निगम और आईआरसीटी, RITES के शेयर क्रमश: 2.89%, 2.16%, 2.18% और 2.44% बढ़कर बंद हुए। इसके अलावा BEML, कंटेनर कॉरपोरेशन, टेक्समैको रेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर भी 2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

बजट में रेलवे के लिए क्या होगा खास?

इस महीने की शुरुआत में stock market news ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि वंदे भारत ट्रेन और हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए सरकार रेलवे बजट में 15-18% की बढ़ोतरी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रेलवे को मिलने वाला ग्रॉस बजटरी सपोर्ट (GBS) को ₹2.9 लाख करोड़ से ₹3 लाख करोड़ तक बढ़ाए जाने की संभावना है।

कैपेक्स बढ़ाने की तैयारी

वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे का कैपिटल एक्सपेंडिचर पहले ही तेज गति से बढ़ा है। इसके अलावा, 2025 में 90 से अधिक वंदे भारत ट्रेन सेटों की डिलीवरी और हाई-स्पीड रेल ट्रेन सेटों का ट्रायल भी प्रमुख कारक होंगे, जो इस सेक्टर में नई संभावनाओं को जन्म देंगे।

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,”भारतीय रेलवे 2025 में लगभग 90 वंदे भारत ट्रेनों की डिलीवरी लेने की योजना बना रहा है, जबकि 2024 में यह संख्या 62 थी। इन ट्रेनों को नए रूट्स पर लॉन्च किया जाएगा।”

केंद्रीय बजट 1 फरवरी 2025 को पेश किया जाएगा और इससे पहले रेलवे स्टॉक्स में जो हलचल देखने को मिल रही है, वह इस सेक्टर में संभावित बड़े निवेश की ओर इशारा करती है। अब देखना होगा कि बजट घोषणाएं बाजार की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती हैं।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top