Uncategorized

Dr Agarwal’s Healthcare IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए गए 875.5 करोड़ रुपये, 29 जनवरी से खुलेगा इश्यू

Dr Agarwal’s Healthcare IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए गए 875.5 करोड़ रुपये, 29 जनवरी से खुलेगा इश्यू

Last Updated on January 29, 2025 9:01, AM by Pawan

Dr Agarwal’s Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर ने आज 28 जनवरी को 875.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से यह रकम जुटाई है। यह चालू महीने में मेनबोर्ड सेगमेंट का आखिरी आईपीओ होगा। लिस्टेड एंटिटी डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल की पैरेंट कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा, ” कंपनी ने 402 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर एंकर निवेशकों को 2.17 करोड़ इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।”

एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश करने वाले प्रमुख नामों में गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, टोकू यूरोप, सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, फिडेलिटी, नोमुरा, पोलर कैपिटल फंड्स, द प्रूडेंशियल इंश्योरेंस कंपनी और एचएसबीसी ग्लोबल शामिल हैं।

इनवेस्को, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप, एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, 360 वन एलआईसी म्यूचुअल फंड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस, टाटा इंडिया फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड और एडलवाइस लाइफ इंश्योरेंस जैसे डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने भी चेन्नई स्थित आई केयर सर्विसेज चेन में निवेश किया।

कंपनी ने कहा, “एंकर निवेशकों को 2.17 करोड़ इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से 52.61 लाख शेयर 6 घरेलू म्यूचुअल फंडों को आवंटित किए गए, जिन्होंने अपनी कुल 11 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया है।”

आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर के पब्लिक इश्यू में 29 जनवरी से पैसा लगाया जा सकेगा। IPO 31 जनवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 5 फरवरी को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 382-402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 35 शेयर है। कंपनी IPO से लगभग 3,027.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर में टीपीजी और टेमासेक होल्डिंग्स का भी पैसा लगा है। डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर, लिस्टेड कंपनी Dr Agarwals Eye Hospital की पेरेंट कंपनी है। इसकी डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में 71.90 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top