Markets

Samhi Hotels का शेयर देख सकता है 70% तक तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Samhi Hotels का शेयर देख सकता है 70% तक तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

stock

Samhi Hotels Stock Price: होटल कंपनी साम्ही होटल्स का शेयर आगे 70 प्रतिशत तक की बढ़त देख सकता है। यह उम्मीद एलारा सिक्योरिटीज ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही 308 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के 27 जनवरी को बीएसई पर बंद भाव 181.15 रुपये से 70 प्रतिशत ज्यादा है। एलारा सिक्योरिटीज ने प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी के रणनीतिक विस्तार और खराब प्रदर्शन करने वाली प्रॉपर्टीज को चालू करने पर इसके फोकस का तर्क दिया है।

एलारा ने वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2027 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 12% के CAGR और EBITDA 26% के CAGR से बढ़ने का अनुमान लगाया है। वित्त वर्ष 2025 में साम्ही होटल्स के मुनाफे में लौटने और वित्त वर्ष 2027 तक मुनाफे के 189.10 करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। साम्ही होटल्स सितंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका आईपीओ 5.57 गुना भरा था।

वित्त वर्ष 2029 तक Samhi Hotels जोड़ना चाहती है 857 नए कमरे

कंपनी का मकसद वित्त वर्ष 2029 तक अपने होटल्स में 857 नए कमरे जोड़ना है। कंपनी नए होटल्स की ओपनिंग, मौजूदा प्रॉपर्टीज के विस्तार और रिनोवेशन बेस्ड रीब्रांडिंग के माध्यम से रेवेन्यू ग्रोथ को टारगेट कर रही है। ब्रोकरेज के अनुसार, इन पहलों से नए होटलों से सालाना ₹80 करोड़ और रीब्रांडिंग से ₹70 करोड़ की आय हासिल होने की उम्मीद है। साम्ही होटल्स बेंगलुरु और हैदराबाद में तीन प्रॉपर्टीज में 532 कमरे जोड़ रही है। साम्ही होटल्स को कवर करने वाले सभी 5 एनालिस्ट्स ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है।

रिस्क फैक्टर

मजबूत बुनियादी बातों के बावजूद, एलारा ने प्राइवेट इक्विटी निवेशकों की ओर से 3.40 करोड़ शेयरों की होने वाली बिक्री से जुड़े जोखिम का भी जिक्र किया है। इन शेयरों के लिए लॉक-इन पीरियड 21 मार्च, 2025 को खत्म हो रहा है। कंपनी का कहना है, “हमें उम्मीद है कि ये बिक्री ब्लॉक ट्रेड विंडो में होगी, ताकि कीमतों में गिरावट को रोका जा सके। इन शेयरों को खुले बाजार में बेचने का मतलब है कि शेयर की कीमत में तेज गिरावट आएगी, और यह हमारे लिए एक बड़ा जोखिम है।”

Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top