Uncategorized

Dividend: बासमती चावल बेचने वाली कंपनी ने किया 50% डिविडेंड का ऐलान, जानें एक्स डेट और बाकी डिटेल्स

Dividend: बासमती चावल बेचने वाली कंपनी ने किया 50% डिविडेंड का ऐलान, जानें एक्स डेट और बाकी डिटेल्स

Last Updated on January 27, 2025 18:16, PM by Pawan

बासमती चावल बेचने वाले फेसम ब्रांड Daawat की पैरेंट कंपनी LT Foods ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है! कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 50 पैसे (50%) का डिविडेंड मिलेगा। इसके लिए 4 फरवरी 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। यानी, इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

शेयरधारकों को झटका: शेयरों में 8% की गिरावट

डिविडेंड की खबर के बीच, LT Foods के शेयरों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली। बाजार बंद होने तक शेयर 379.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले दिन के 399.35 रुपये के मुकाबले 4.96% कम है।

तिमाही नतीजे: मिक्स्ड परफॉर्मेंस

LT Foods ने तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे जारी किए हैं।

राजस्व (Revenue): 17.2% की बढ़त के साथ 2275 करोड़ रुपये, जो पिछले साल 1942 करोड़ रुपये था।
शुद्ध लाभ (PAT): 4.7% की गिरावट, इस साल 145.38 करोड़ रुपये, जबकि पिछले साल 152.6 करोड़ रुपये।
EBITDA: 4.7% की बढ़त के साथ 249.7 करोड़ रुपये, लेकिन EBITDA मार्जिन घटकर 11% रह गया (पिछले साल 12.3%)।

बात करें डिविडेंड की तो कंपनी ने नवंबर 2024 में भी 50 पैसे प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top