Last Updated on January 27, 2025 15:33, PM by Pawan
Canara Bank Q3 Results: पब्लिक सेक्टर के बैंक केनरा बैंक के लिए दिसंबर तिमाही मिली-जुली रही। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और एनपीए गिरा है लेकिन प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज में बढ़ोतरी दिखी है और ब्याज से नेट इनकम कम हुई है। शेयरों की बात करें तो आज बिकवाली के माहौल में भी इसके शेयरों में हल्की गिरावट दिख रही थी लेकिन नतीजे आने के बाद यह फिसल गया। फिलहाल BSE पर यह 4.91 फीसदी की गिरावट के साथ 92.00 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 5.06 फीसदी फिसलकर 91.85 रुपये तक आ गया था।
Canara Bank Q3 Results: खास बातें
दिसंबर 2024 तिमाही में केनरा बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.25 फीसदी उछलकर 4,104.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक की टोटल इनकम भी 32,333.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 36,113.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में नतीजों का खुलासा किया है। दिसंबर तिमाही में ब्याज से आय भी सालाना आधार पर 28,038.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,311.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि नेट इंटेरेस्ट इनकम इस दौरान 2.85 फीसदी गिरकर 9,148.57 करोड़ रुपये पर आ गया।
एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए इस दौरान 4.39 फीसदी से गिरकर 3.34 फीसदी पर आ गया और नेट एनपीए भी 1.32 फीसदी से फिसलकर 0.89 फीसदी पर आ गया। हालांकि प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज इस दौरान 1,898.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,398.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
केनरा बैंक के शेयर 4 जून 2024 को 129.35 रुपये पर थे जो इसके लिए करीब 13 साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच महीने में यह 32 फीसदी से अधिक फिसलकर करीब दो हफ्ते पहले 13 जनवरी 2025 को 87.75 रुपये के भाव पर आ गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 6 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 28 फीसदी डाउनसाइड है।
