Uncategorized

Q3 में 21.5% बढ़ा CDSL का मुनाफा, खोले रिकॉर्ड डीमैट अकाउंट, सालभर में दिया 70% रिटर्न

Q3 में 21.5% बढ़ा CDSL का मुनाफा, खोले रिकॉर्ड डीमैट अकाउंट, सालभर में दिया 70% रिटर्न

 

CDSL Q3 Results: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 21.5 प्रतिशत बढ़ा है.  साथ ही सीडीएसएल ने घोषणा की कि वह 31 दिसंबर, 2024 तक 14.65 करोड़ से अधिक डीमैट खाते रजिस्टर करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान लगभग 92 लाख नए डीमैट खाते खोले गए. CDSL का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत तक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

CDSL Q3 Results: 107 करोड़ रुपए से 130 करोड़ हुआ नेट प्रॉफिट

CDSL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 130 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 107 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी सर्विस कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर अवधि में 298 करोड़ रुपये रही है, जो कि वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 236 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा कुल आय 236 करोड़ रुपए से बढ़कर 359 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है.

CDSL Q3 Results: 14.64 करोड़ रुपए से अधिक डीमैट खाते पंजीकृत

सीडीएसएल ने घोषणा की कि वह 31 दिसंबर, 2024 तक 14.65 करोड़ से अधिक डीमैट खाते पंजीकृत करने वाली पहली डिपॉजिटरी बन गई है.  जनवरी-मार्च 2024 की तिमाही में सीडीएसएल में रिकॉर्ड 1.09 करोड़ डीमैट अकाउंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इससे कुल डीमैट अकाउंट की संख्या 11.56 करोड़ पर पहुंच गई थी. भारत में डीमैट खातों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 3.26 करोड़ से अधिक नए डीमैट खाते खोले गए थे.

CDSL Q3 Results: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में CDSL का शेयर NSE पर 0.83% या 12.55 अंकों की गिरावट के साथ 1,503.60 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,989.80 रुपए और 52 वीक लो 811 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 22.90% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 70.34% तक रिटर्न दे चुका है. CDSL का मार्केट कैप 31.43 हजार करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top