Markets

BPCL के शेयर में 60% तक चढ़ने का दम! पीक से 30% तक हो चुका है सस्ता

BPCL के शेयर में 60% तक चढ़ने का दम! पीक से 30% तक हो चुका है सस्ता

Last Updated on January 24, 2025 21:47, PM by Pawan

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA को सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में आगे लगभग 3 प्रतिशत की तेजी आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को ‘अंडरपरफॉर्म’ से अपग्रेड कर ‘होल्ड’ कर दिया है। साथ ही ₹271.2 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 24 जनवरी को बीएसई पर शेयर के बंद भाव 263.80 रुपये से लगभग 3 प्रतिशत ज्यादा है। इस बीच, मॉर्गन स्टेनली ने BPCL के शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग बनाए रखी है। टारगेट प्राइस ₹419 प्रति शेयर रखा है, जो कि वर्तमान भाव से लगभग 60 प्रतिशत ज्यादा है।

BPCL का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये है। शेयर जनवरी महीने में अब तक 10 प्रतिशत टूट चुका है। शेयर ने बीएसई पर 30 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 376 रुपये देखा था। तब से लेकर अब तक यह लगभग 30 प्रतिशत नीचे आ चुका है।

दिसंबर ​तिमाही में मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़ा

 

CLSA के अनुसार, BPCL के दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक नहीं रहने ​की वजह रिफाइनिंग का कमजोर प्रदर्शन और अचानक सामने आया इन्वेंट्री खर्च है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि आगामी बजट में सरकार द्वारा दिए जाने वाले मुआवजे से भरपाई हो जाएगी। BPCL का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 3,805.84 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 3,181.42 करोड़ रुपये था।

वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 2,297.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दूसरी ओर तेल की कीमतों में गिरावट के कारण दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू घटकर 1.27 लाख करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1.3 लाख करोड़ रुपये था।

 

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने BPCL के कमजोर रिफाइनिंग मार्जिन एनवायरमेंट और LPG अंडर-रिकवरी को लेकर चिंताओं को उजागर किया है। ये कंपनी की इनकम पर असर डाल रहे हैं। नुवामा ने BPCL के लिए अपनी ‘रिड्यूस’ रेटिंग को दोहराया है और टारगेट प्राइस ₹246 प्रति शेयर दिया है।

Disclaimer:  दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top