Last Updated on January 24, 2025 20:49, PM by Pawan
DLF December Quarter Results: रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 61 प्रतिशत उछलकर 1,058.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 655.71 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर मामूली बढ़त के साथ 1,528.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 1,521.25 करोड़ रुपये था।
DLF ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर 2024 तिमाही में उसकी कुल आय एक साल पहले के मुकाबले लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 1,737.47 करोड़ रुपये हो गई। यह दिसंबर 2023 तिमाही में 1,643.51 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च 1,261.36 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,131.97 करोड़ रुपये के रहे थे।
24 जनवरी को बीएसई पर DLF का शेयर लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 695.05 रुपये पर बंद हुआ।