Uncategorized

पीसी ज्वैलर ने सेबी के साथ सेटलमेंट किया, ₹7.23 करोड़ का भुगतान करके निपटाया मामला, जानें पूरी डीटेल

पीसी ज्वैलर ने सेबी के साथ सेटलमेंट किया, ₹7.23 करोड़ का भुगतान करके निपटाया मामला, जानें पूरी डीटेल

Last Updated on January 26, 2025 8:16, AM by Pawan

PC Jeweller Share: जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) पर बड़ा अपडेट है. PC Jeweller ने लोन डिफॉल्ट (Loan Default) के बारे में कथित रूप से जानकारी नहीं देने से जुड़े एक मामले में सेबी (Sebi) के साथ समझौता किया है. पीसी ज्वैलर ने मार्केट रेगुलेटर को 7.23 करोड़ रुपये का भुगतान करके मामले को निपटाया.

जानें क्या है मामला

इससे पहले आभूषण खुदरा विक्रेता ने एक निपटान आदेश के जरिये ”तथ्यों और कानून के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना” उसके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को निपटाने का प्रस्ताव रखा था. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) ने Listing Obligations and Disclosure Requirements (LODR) विनियमों के विभिन्न प्रावधानों के कथित उल्लंघन के लिए पीसी ज्वैलर के खिलाफ कार्यवाही शुरू की थी और 29 फरवरी, 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

 

निपटान आदेश के अनुसार, लोन डिफॉल्ट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा करने में विफल रहने या देरी करने के आरोपों के कारण पीसी ज्वैलर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

डिस्क्लोजर नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था. लोन डिफॉल्ट का डिस्क्लोजर न करने, देरी से डिस्क्लोजर, रेजोल्यूशन प्लान के डिस्क्लोजर में देरी के आरोप थे. बैंकों के नोटिस आदि की जानकारी भी नहीं डिस्क्लोज करने का आरोप था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top