Last Updated on January 24, 2025 20:49, PM by Pawan
Godrej Consumer Products December Quarter Result: FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ कंपनी ने यह ऐलान किया। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि डिविडेंड का भुगतान 23 फरवरी को या उससे पहले कर दिया जाएगा।
वित्तीय नतीजों की बात करें तो गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 498.31 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 581 करोड़ रुपये से 14 प्रतिशत कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 3768.43 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 3659.64 करोड़ रुपये था।
दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के खर्च 3,164.09 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 2,939.39 करोड़ रुपये के थे। कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन 20.2 प्रतिशत रहा। Godrej Consumer Products का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 53.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
शेयर में गिरावट
24 जनवरी को गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर बीएसई पर 1.4 प्रतिशत टूटकर 1128.60 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर 6 महीनों में 22 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 5 प्रतिशत नीचे आया है। जनवरी महीने में अब तक यह 4 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,541.30 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,055.60 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।