Uncategorized

गिरते बाजार में Navranta PSU को गुड न्यूज, हाथ लगे दो वर्क ऑर्डर, 2 साल में 260% रिटर्न

गिरते बाजार में Navranta PSU को गुड न्यूज, हाथ लगे दो वर्क ऑर्डर, 2 साल में 260% रिटर्न

Last Updated on January 24, 2025 15:36, PM by Pawan

 

Navratna PSU Stock: कमजोर बाजार में सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC) के शेयर में शुक्रवार (24 जनवरी) को गिरावट है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच नवरत्न कंपनी (Navratna Company) ने दो वर्क ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी सूचना में नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) ने कहा कि उसे कुल 229.75 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है. नवरत्न पीएसयू स्टॉक (Navratna PSU Stock) में एक साल में 30% की तेजी आई है.

NBCC Order: ₹229.75 करोड़ का ऑर्डर मिला

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक,  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नवरत्न पीएसयू (Navratna PSU) एनबीसीसी को 148.40 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. एनबीसीसी ने कहा, 72 रेजिडेंशियल यूनिट्स का कंस्ट्रक्शन वर्क – (12 टाइप III क्वार्टर, 30 टाइप 4 क्वार्टर और 30 टाइप V क्वार्टर), नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल साइंसेज के लिए 4 लेक्चर हॉल, 204 बिस्तरों वाला यूजी बॉयज हॉस्टल, 334 बिस्तरों वाला यूजी गर्ल्स हॉस्टल और और एम्स, बिलासपुर में इंटरेक्टिव रूफ टॉप सोलर फोटोवोल्टिक पावर जेनरेशन सिस्टम की स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है.

इसके अलावा, भारतीय प्रबंधन संस्थान, विशाखापत्तनम (IIM Visakhapatnam) से 81.35 करोड़ रुपये का एक और ऑर्डर मिला है. नवरत्न कंपनीने कहा, आईआईएम विशाखापत्तनम के स्थायी परिसर में नए छात्रावास, भोजन भवन और संबद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी  (PMC) सेवाएं शामिल है.

बता दें कि एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी तीन सेगमेंट्स के माध्यम से काम करती है. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी  (PMC), रियल एस्टेट डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण (EPC). पीएमसी सेगमेंट सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के काम, नागरिक क्षेत्र के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजनाओं और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के लिए परियोजना कार्यान्वयन और पूर्वोत्तर क्षेत्र में विकास में लगा हुआ है.

NBCC Share Price: 2 साल में 260% रिटर्न

28 अगस्त, 2024 को शेयर ने 52 वीक हाई 139.90 रुपये को छुआ और 25 जनवरी, 2024 को 52 वीक लो के स्तर 69.9 रुपये पर आ गया. शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल से 34% गिर चुका है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो दो हफ्ते में शेयर 8% चढ़ा है. जबकि बीते 6 महीने में शेयर 25% तक गिर चुका है. हालांकि, पिछले 2 साल में शेयर ने निवेशकों को 260% का दमदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top