Uncategorized

कमजोर बाजार में इस कंपनी को Railway PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, रखें नजर

कमजोर बाजार में इस कंपनी को Railway PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में लगा 5% का अपर सर्किट, रखें नजर

 

EXICOM Share Price: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार (24 जनवरी) को हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के शेयर में अपर सर्किट लगा. शेयर में अपर सर्किट रेलवे पीएसयू (Railway PSU) रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर के बाद लगा. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे RVNL से 1,412 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. BSE पर शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 244.10 रुपये पर पहुंच गया.

EXICOM: ₹1,412 करोड़ का ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, EXICOM को आरवीएनल से अग्रिम खरीद ऑर्डर टेलीकॉम इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए है. RVNL के ऑर्डर में 3 साल के लिए पावर सिस्टम्स और रैक की आपूर्ति शामिल है. ऑर्डर में 10 साल के लिए टेलीकॉम इक्विपमेंट का रखरखाव भी शामिल है. इस महीने की शुरुआत में एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) में नई सार्वजनिक चार्जिंग का पेश किया. हार्मनी बूस्ट में सोलर एनर्जी, ग्रिड इनपुट, इंटेलिजेंट बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और कई डिस्पेंसर यूनिट (400kW तक) शामिल हैं.

बता दें कि Exicom Tele-Systems के शेयर का बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई थी. 5 मार्च 2024 को शेयर इश्यू प्राइस 142 रुपये के मुकाबले 85% प्रीमियम पर 270.30 रुपये पर लिस्ट हुआ था. वहीं एनएसई पर स्टॉक 270 रुपये पर लिस्ट हुआ था.

1994 में स्थापित, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड पावर सिस्टम और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग सॉल्यूशन का लीडिंग प्रोवाइडर है, जो दो मुख्य बिजनेस वर्टिकल के माध्यम से काम करता है. पावर सिस्टम सेक्टर में, एक्सिकॉम डिजिटल टेलीकॉम्युनिकेशंस नेटवर्क के लिए जरूरी पावर सॉल्यूशन प्रदान करता है. कंपनी यात्री कारों और ईवी बसों, चार्ज पॉइंट ऑपरेटरों (CPOs) और फ्लीट एग्रीगेटर्स के लिए प्रमुख ऑटोमोटिव ओईएम सहित डाइवर्स ग्राहक आधार की सेवा करती है.

EXICOM Share Price

EXICOM के शेयर का 52 वीक हाई 530.40 रुपये है, जो इसने 2 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 170.25 रुपये है. रिकॉर्ड हाई से शेयर अभी 56% नीचे ट्रेड कर रहा है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो शेयर ने अभी तक निगेटिव रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 45% से ज्यादा टूटा है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top