Last Updated on January 23, 2025 19:52, PM by Pawan
HPCL Q3 results: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने आज 23 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 471 फीसदी की तगड़ा उछाल आया है। तिमाही के दौरान कंपनी ने 3023 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 529 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। मुनाफे में इस उछाल की वजह बेहतर मार्जिन और कमजोर बेस है। आज कंपनी के शेयरों में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 361.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
