Markets

HDFC Bank का शेयर देख सकता है 38% तक तेजी! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव, HSBC ने दी खरीदने की सलाह

HDFC Bank का शेयर देख सकता है 38% तक तेजी! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव, HSBC ने दी खरीदने की सलाह

Last Updated on January 23, 2025 10:48, AM by Pawan

प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank का शेयर आगे 38 प्रतिशत तक की तेजी देख सकता है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद ब्रोकरेजेस की ओर से सामने आए टारगेट प्राइस से ऐसा अनुमान मिला है। ब्रोकरेज मैक्वेरी ने HDFC Bank के शेयर के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह पिछले बंद भाव से 38 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही ‘आउटपरफॉर्म’ कॉल जारी की है। चुनौतीपूर्ण मैक्रोइकॉनोमिक माहौल के बावजूद Q3FY25 के प्रदर्शन को अच्छा बताया गया है।

वहीं CLSA ने शेयर के लिए 1,785 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ ‘होल्ड’ कॉल जारी की है। साथ ही कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर 2024 में बैंक की जमा में स्थिर वृद्धि देखी गई। नया टारगेट प्राइस HDFC Bank के शेयर के 22 जनवरी को बंद भाव से 7 प्रतिशत ज्यादा है।

CLSA ने कहा है कि ऋण वृद्धि में कमी आई है, साथ ही शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) और एसेट क्वालिटी काफी हद तक स्थिर रही है। CLSA को उम्मीद है कि बैंक का लोन-टू-डिपॉजिट रेशियो (LDR) वित्त वर्ष 2027 तक ही 90% तक पहुंच पाएगा। इसे बैंक ने दिसंबर 2024 तिमाही में 98% तक कम कर दिया है।

 

HDFC Bank का मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़ा

HDFC Bank का दिसंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 17,657 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 2 प्रतिशत बढ़कर 16,735.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले बैंक का शुद्ध मुनाफा कंसोलिडेटेड बेसिस पर 17,258 करोड़ रुपये और स्टैंडअलोन बेसिस पर 16,372.54 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की कुल आय बढ़कर 87,460 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये थी। कुल कंसोलिडेटेड आय घटकर 1,12,194 करोड़ रुपये रह गई, जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में 1,15,016 करोड़ रुपये थी।

ग्रॉस एनपीए दिसंबर 2024 के अंत तक कुल कर्ज का 1.42 प्रतिशत रह गए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.26 प्रतिशत थे। नेट एनपीए बढ़कर 0.46 प्रतिशत पर पहुंच गए, जो दिसंबर 2023 के आखिर में 0.31 प्रतिशत थे।

HSBC और बर्नस्टीन का क्या है रुख

HSBC ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस को पहले के 2,130 रुपये से घटाकर 1,980 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। बर्नस्टीन ने 2,300 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग दी है। 23 जनवरी को HDFC Bank के शेयर में मामूली तेजी है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top