Uncategorized

गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे कमजोर संकेत, जानें आज कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल

गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे कमजोर संकेत, जानें आज कैसी रहेगी भारतीय शेयर बाजार की चाल

Last Updated on January 23, 2025 8:55, AM by Pawan

Stock Market Today: GIFT निफ्टी इंडेक्स से मिल रहे कमजोर संकेतों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (23 जनवरी) को गिरावट के साथ खुल सकते हैं। सुबह 7:30 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर 63 अंक गिरकर 23,136 पर कारोबार कर रहा था।

इसके अलावा निवेशक आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रिस्पांस देंगे और गुरुवार को आने वाले अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर रखेंगे।

इस बीच, बेंचमार्क शेयर बाजार इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को दिन के चढ़कर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक के तीसरी तिमाही के आंकड़ों से निजी बैंक शेयरों को बढ़ावा मिला। साथ ही आईटी स्टॉक्स में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला।

बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल?

बीएसई सेंसेक्स 567 अंक (0.75 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 76,405 पर और निफ्टी 131 अंक (0.57 प्रतिशत) बढ़कर 23,155 पर बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 1.34 फीसदी और 1.63 फीसदी की गिरावट आई।

आज के ट्रिगर पॉइंट्स

देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे, विदेशी निवेशकों का रवैया, साप्ताहिक एफएंडओ निफ्टी समाप्ति और वैश्विक बाजारों के संकेत आज बाजार की दिशा तय करेंगे।

आज इन कंपनियों के Q3 रिजल्ट्स

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन, एम्बर एंटरप्राइजेज, साइएंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्रीव्स कॉटन, एचपीसीएल, मैनकाइंड फार्मा, एम्फैसिस, स्पंदना स्फूर्टी, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, उज्जीवन एसएफबी, अल्ट्राटेक सीमेंट और यूनाइटेड स्पिरिट्स समेत 59 कंपनियां गुरुवार (23 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top