Markets

Newgen Software का शेयर 18% क्यों टूटा? जानिए ब्रोकरेज की क्या है राय

Newgen Software का शेयर 18% क्यों टूटा? जानिए ब्रोकरेज की क्या है राय

Last Updated on January 21, 2025 20:42, PM by Pawan

Newgen Software share: न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 21 जनवरी को 18 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 16.38 फीसदी टूटकर 1305.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 18,315 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1795.50 रुपये और 52-वीक लो 626.05 रुपये है।

Newgen Software पर ब्रोकरेज की राय

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के शेयरों को ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने Buy की अपनी पिछली रेटिंग से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी 21 फीसदी घटाकर ₹1500 से ₹1240 कर दिया है। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि न्यूजेन के नतीजे उम्मीदों से कम रहे, लेकिन एन्यूटी रेवेन्यू और भारतीय बिजनेस में धीमी ग्रोथ मुख्य नेगेटिव सरप्राइज है।

 

जेफरीज ने कहा कि हालांकि कंपनी के लिए नए लाइसेंस की जीत मजबूत बनी हुई है, लेकिन लंबे निष्पादन चक्र वार्षिकी/कार्यान्वयन राजस्व में वृद्धि को प्रभावित कर रहे हैं। जेफरीज ने कहा कि भले ही कंपनी नए लाइसेंस हासिल करने में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन लंबे एग्जीक्यूशन सायकल की वजह से एन्यूटी और इम्प्लीमेंटेशन रेवेन्यू की वृद्धि पर नेगेटिव असर पड़ रहा है।

Newgen Software के तिमाही नतीजे

दिसंबर तिमाही में न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने सितंबर तिमाही की तुलना में अपने रेवेन्यू में 5.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जबकि इस अवधि के दौरान इसका नेट प्रॉफिट 26.5 फीसदी बढ़ गया। अच्छे डील की गति के कारण तिमाही के लिए लाइसेंस बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 70% बढ़ी।

जेफरीज ने अपने नोट में लिखा, “हमें लगता है कि न्यूजेन की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ, विकास को गति देने में इसके निवेश के बावजूद, हेल्दी मार्जिन जारी रखने के लिए अच्छी स्थिति में है।” इसने चालू तिमाही में बढ़त को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-2027 के बीच अपने मार्जिन अनुमानों को 10 से 40 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाया है। यह न्यूजेन के लिए अगले दो वर्षों में 25 फीसदी मार्जिन रेंज की उम्मीद करता है।

हालांकि, ब्रोकरेज ने धीमी रेवेन्यू ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए अपने वित्तीय वर्ष 2025 – 2027 के अर्निंग पर शेयर (EPS) अनुमानों में 4% से 6% की कटौती की है। उसे उम्मीद है कि इस अवधि के दौरान न्यूजेन के EPS में 23% की CAGR देखने को मिलेगी। न्यूजेन सॉफ्टवेयर पर कवरेज करने वाले आठ एनालिस्ट्स में से चार ने स्टॉक पर “Buy” रेटिंग दी है, जबकि दो-दो ने होल्ड करने और बेचने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: दिये गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top