Waaree Energies Share: देश की दिग्गज सोलर कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) ने एक ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार को दी जानकारी में Waaree Energies ने कहा कि उसे भारत में रिन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के स्वामित्व, डोवलपमेंट और संचालन के बिजनेस में लगी एक फर्म से 180 मेगावाट क्षमता के सोलर मॉड्यूल (Solar Module) की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. शेयर सोमवार (20 जनवरी) को 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 2635.75 रुपये पर बंद हुआ.
Waaree Energies Order: 180 MWp सोलर मॉड्यूल का ऑर्डर
वारी एनर्जीज ने कहा कि उसे भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के स्वामित्व, विकास और संचालन के व्यवसाय में लगी एक फर्म से 180 मेगावाट क्षमता के सौर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है. रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है कि मॉड्यूल की आपूर्ति वित्त वर्ष 2025-26 में शुरू होने वाली है. फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को एक प्रसिद्ध ग्राहक से 180 मेगावाट क्षमता के सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला.
बता दें कि इस महीने वारी एनर्जीज ने एनेल ग्रीन पावर इंडिया (EGPIPL) का अधिग्रहण किया है. EGPIPL यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक, एनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट एस.आर.एल की भारतीय शाखा है. खरीद के लिए कुल रकम 792 करोड़ रुपये तक है, जो बाद में थोड़े बदलाव के साथ तय होगी. यह सौदा अभी सरकारी मंजूरी पर निर्भर है और अगले 3 महीनों में पूरा होने की संभावना है.
EGPIPL के पास भारत में लगभग 640 मेगावाट एसी (जो कि 760 मेगावाट डीसी बनता है) बिजली बनाने वाले, चालू और निर्माणाधीन, सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट हैं. इनमें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी शामिल हैं जिनमें दूसरे भागीदारों का भी हिस्सा है, लेकिन मालिकाना हक का बड़ा हिस्सा ईजीपीआईपीएल के ही पास है. यह अधिग्रहण वारी एनर्जीज़ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, इससे कंपनी को अपनी कमाई के तरीकों को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Waaree Energies Share Performance
वॉरी एनर्जीज का शेयर का 52 वीक हाई 3,740.75 रुपए और 52 वीक लो 2,294.55 रुपए पर है. बता दें कि Waaree Energies IPO 28 अक्टूबर, 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. 1503 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले शेयर 69.66% के प्रीमियम पर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था. ये अपने ऑल टाइम हाई से फिलहाल 29% करेक्ट होकर चल रहा है.
