Markets

डॉनल्ड ट्रंप के लिए टैरिफ लगाना हो सकता है मुश्किल, हमें उनकी नीतियों से फायदा उठाने की करनी चाहिए कोशिश – नीलकंठ मिश्रा

डॉनल्ड ट्रंप के लिए टैरिफ लगाना हो सकता है मुश्किल, हमें उनकी नीतियों से फायदा उठाने की करनी चाहिए कोशिश – नीलकंठ मिश्रा

आज डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस समारोह में दुनियाभर की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। भारतीय समयानुसार से आज रात 10.30 बजे शपथ ग्रहण होगा। ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। डॉनल्ड ट्रंप की ताजपोशी कैपिटल हिल में होगी। उनको सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शपथ दिलाएंगे। ट्रंप को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप का भाषण होगा। ठंड के कारण यह समारोह इनडोर हो रहा है। इसके साथ ही जेडी वेंस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 3 पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, बुश और बिल क्लिंटन शामिल होंगे। जो बिडेन और कमला हैरिस भी शामिल होंगे। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली भी शामिल होंगे। इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, एलॉन मस्क, जेफ बेजोस, टिम कुक, मार्क जुकरबर्, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी शामिल होंगे।

डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत पर क्या असर पड़ेगा इस पर सीएनबीसी-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव कुमार और Axis Bank के इकोनॉमिस्ट नीलकंठ मिश्रा से खास बातचीत की। इस बातचीत में राजीव कुमार ने कहा कि इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पता नहीं कब अवसर दिक्कत में बदल जाए और कब दिक्कत अवसर में बदल जाए।

वहीं, नीलकंठ मिश्रा ने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ लगाने की धमकी दी है लेकिन शायद यह उनके लिए संभव न हो पाए। शायद वो ऐसा ना कर पाएं। ट्रंप के अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। हमें इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए। हमें दूसरे क्षेत्रों में PLI स्कीम को लागू करना चाहिए। ट्रंप की नीतियां अभी गुड्स ट्रेड पर ज्यादा फोकस्ड हैं। सर्विसेज पर टैक्स लगाना मुश्किल होता है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top