Uncategorized

भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा लॉन्च: फुल चार्ज में 250km की रेंज मिलेगी, शुरुआती कीमत ₹3.25 लाख

भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा लॉन्च:  फुल चार्ज में 250km की रेंज मिलेगी, शुरुआती कीमत ₹3.25 लाख

Last Updated on January 19, 2025 19:33, PM by Pawan

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वायवे मोबिलिटी ने आज (18 जनवरी) भारतीय बाजार में पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चलेगी।

 

वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल जैसी है। इसमें 2 व्यक्ति और एक बच्चा बैठ सकता है। यह EV 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये कार MG की कॉमेट को टक्कर देगी। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में इसके कॉन्सेप्ट अवतार में प्रदर्शित किया गया था।

शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख वेव ईवा को तीन वैरिएंट- नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया है। इसके बेस वैरिएंट नोवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख है। इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में है। जबकि, कस्टमर बैटरी सब्सक्रिप्शन के बिना ईवी को 3.99 लाख रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे।

ये कीमतें पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए होगी, जिसकी डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया गया है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है।

वैरिएंट बैटरी रेंटल प्लान के साथ कीमत (एक्स-शोरूम) बैटरी रेंटल प्लान के बिना कीमत (एक्स-शोरूम)
नोवा ₹3.25 लाख ₹3.99 लाख
स्टेला ₹3.99 लाख ₹4.99 लाख
वेगा ₹4.49 लाख ₹5.99 लाख

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top