Last Updated on January 17, 2025 21:33, PM by Pawan
RINL Revival Package: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के पुनरुद्धार के लिए ₹11,440 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं, RINL का पूरे इस्पात उद्योग में एक विशेष स्थान है. यह उन चुनिंदा इस्पात संयंत्रों में से एक है जो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Vizag) के तट पर स्थित है. यह कंपनी देश के इस्पात क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
RINL को होगा पुनरुद्धार
इस पुनरुद्धार पैकेज के साथ, RINL को लंबे समय से जिन ऐतिहासिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उनका समाधान होगा. इसके साथ-साथ, RINL के लिए कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और संयंत्र के आधुनिकीकरण पर भी ध्यान दिया जाएगा.
कैबिनेट ने दी ₹11,440 करोड़ के पैकेज को मंजूरी
₹11,440 करोड़ के इस पैकेज में ₹10,300 करोड़ की नई इक्विटी निवेश और ₹1,140 करोड़ के कार्यशील पूंजी ऋण को वरीयता शेयर पूंजी में बदलने का प्रावधान है. इससे RINL के सभी कर्मचारियों और RINL से जुड़ी आर्थिक गतिविधियों से जुड़े सभी लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा. आंध्र प्रदेश में जल्द ही एक प्रमुख इस्पात संयंत्र को पुनर्जीवित किया जाएगा.
बहुत जल्द RINL दो ग्लास फर्नेस (भट्टियों) के साथ कार्य करना शुरू करेगा और अगस्त तक तीनों ग्लास फर्नेस चालू करने की योजना है. यह एक बड़ा पुनरुद्धार योजना है और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस विशाल पुनरुद्धार योजना को मंजूरी देने के लिए धन्यवाद देता हूं.