Last Updated on January 16, 2025 10:03, AM by Pawan
अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो जय बालाजी इंडस्ट्रीज आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। अब एक शेयर की फेस वैल्यू सिर्फ ₹2 होगी। लेकिन ध्यान दीजिए, आज का दिन आखिरी मौका है इस बदलाव का फायदा उठाने का। कल यानी 17 जनवरी को कंपनी ने “रिकॉर्ड डेट” तय की है। इसका मतलब, वही लोग इस स्टॉक स्प्लिट का फायदा ले पाएंगे जिनके पास 16 जनवरी तक इस कंपनी के शेयर होंगे।
स्टील की दुनिया का दमदार प्लेयर
जय बालाजी इंडस्ट्रीज भारत की प्रमुख स्टील कंपनियों में से एक है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में स्पंज आयरन, पिग आयरन, डक्टाइल आयरन पाइप, टीएमटी बार्स, और फेरो क्रोम शामिल हैं। इनके “बालाजी शक्ति” ब्रांड के टीएमटी बार्स बिल्डरों और सिविल इंजीनियरों के बीच काफी मशहूर हैं।
कंपनी की शुरुआत 1999 में हुई थी, और तब से यह पूर्वी भारत में स्टील प्रोडक्शन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। कंपनी के उत्पादन केंद्र पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हैं।
स्टॉक स्प्लिट क्यों है खास?
स्टॉक स्प्लिट से शेयर की फेस वैल्यू कम हो जाती है, जिससे छोटे निवेशक भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इस कदम का मकसद ज्यादा निवेशकों को जोड़ना और शेयर बाजार में शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना है।
(डिस्क्लेमर: निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)
