Markets

BR Goyal Infra IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, मुनाफे के बावदूद आईपीओ निवेशकों को लगा झटका

BR Goyal Infra IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, मुनाफे के बावदूद आईपीओ निवेशकों को लगा झटका

Last Updated on January 14, 2025 11:27, AM by Pawan

BR Goyal Infra IPO Listing: इंफ्रा कंपनी बीआर गोयल इंफ्रा के शेयरों की BSE SME पर आज लगभग फ्लैट एंट्री हुई लेकिन आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। इसके आईपीओ को ओवरऑल 118 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 135 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 135.75 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को महज आधे फीसदी के करीब लिस्टिंग गेन (BR Goyal Infra Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 142.50 रुपये (BR Goyal Infra Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। फिलहाल यह 137.10 रुपये पर है यानी कि आईपीओ निवेशक अब 1.56% मुनाफे में हैं।

BR Goyal Infra IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

बीआर गोयल इंफ्रा का ₹85.21 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 118.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 69.88 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 256.9 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 88.27 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 1.11 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 63.12 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, अधिग्रहण और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

BR Goyal Infra के बारे में

वर्ष 2005 में बनी बीआर गोयल इंफ्रा सड़क, हाईवे, पुल और बिल्डिंग्स बनाती है। कंपनी का कारोबार विंड एनर्जी सेगमेंट में भी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 7.56 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 17.34 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 21.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 61 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 596.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल-जुलाई 2024 में इसे 1.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 156.86 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top