Uncategorized

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी: 76,747 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 150 अंक चढ़ा; सरकारी बैंकों के शेयर में 2.08% की​​​​​​​ तेजी

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की तेजी:  76,747 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 150 अंक चढ़ा; सरकारी बैंकों के शेयर में 2.08% की​​​​​​​ तेजी

Last Updated on January 14, 2025 11:48, AM by Pawan

 

हफ्ते दूसरे कारोबारी दिन यानी आज मंगलवार (14 जनवरी) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 416अंक की तेजी के साथ 76,746 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 132 अंक की तेजी है ये 23,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 21 में गिरावट है। जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के ओपन हुआ है।

NSE सेक्टोरल इंडेक्स में सरकारी बैंकों के शेयर में सबसे ज्यादा 2.08% की तेजी है। इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.19%, ऑयल एंड गैस 1.32% और मीडिया 1.96% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। FMCG और IT सेक्टर में मामूली गिरावट है। ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 1.84% की गिरावट जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.16% की तेजी रही। चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.79% ऊपर 3,217 पर बंद हुआ।
  • NSE के डेटा के अनुसार, 13 जनवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 4,892.84 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 8,066.07 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
  • 13 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.86% की तेजी के साथ 42,297 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.16% ऊपर 5,836 जबकि नैस्डैक इंडेक्स 0.38% गिरकर 19,088 के स्तर पर बंद हुए।

SEBI ने JSW सीमेंट को IPO लाने की मंजूरी दी

मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने JSW ग्रुप की कंपनी JSW सीमेंट को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी IPO के जरिए 4,000 करोड़ रुपए जुटाने का आवेदन किया था।

कंपनी IPO के लिए 2,000 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी। जबकि, JSW सीमेंट के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 2,000 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे। JSW सीमेंट ने ऐसे समय में मार्केट में लिस्ट होने का लक्ष्य रखा है, जब कीमतों में गिरावट और मांग में कमी के कारण इस सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों की इनकम पर असर पड़ा है।

लक्ष्मी डेंटल के IPO का दूसरा दिन, कल तक निवेश का मौका

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए कल यानी 13 जनवरी से ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए बुधवार, 15 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 20 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹698.06 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

कल शेयर बाजार में रही थी बड़ी गिरावट

कल यानी 13 जनवरी को शेयर बाजार में लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट रही। सेंसेक्स 1048 अंक (1.36%) की गिरावट के साथ 76,330 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 345 अंक (1.47%) की गिरावट रही, ये 23,085 के स्तर पर बंद हुआ। BSE स्मॉलकैप 2,126 अंक (4.03%) की गिरावट के साथ 50,596 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और केवल 4 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और केवल 4 में तेजी रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी 6.47%, निफ्टी मीडिया 4.54% और निफ्टी मेटल 3.77% गिरकर बंद हुए।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top