Markets

Market BIG Pain Alerts: इस समय बाजार की असली दिक्कत कहां है? अनुज सिंघल से जाने गिरते बाजार में कैसे बचाए रखें मुनाफा

Market BIG Pain Alerts: इस समय बाजार की असली दिक्कत कहां है? अनुज सिंघल से जाने गिरते बाजार में कैसे बचाए रखें मुनाफा

Last Updated on January 14, 2025 11:46, AM by Pawan

Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि अब बाजार लेवल का नहीं, सेंटिमेंट का है। कल आखिरकार निफ्टी ने भी नवंबर का निचला स्तर तोड़ा है। बैंक निफ्टी पहले ही नवंबर के निचले स्तर के काफी नीचे है। असली दिक्कत इस समय निफ्टी या बैंक निफ्टी नहीं है। निफ्टी, बैंक निफ्टी देर सवेर अपने पुराने हाई पर आ जाएंगे। असली दिक्कत इस समय मिडकैप, स्मॉलकैप में है।

इस महीने इंडेक्स के रिटर्न

इस महीने पोर्टफोलियो में 1-2 साल का मुनाफा साफ हुआ है। जो लोग मोमेंटम के पीछे दौड़ रहे थे उनका बुरा हाल हुआ। अब बाजार वहां है जहां घर से पैसा जा रहा है। एक और सवाल आखिर बेच कौन रहा है? कल FIIs ने `4893 Cr बेचा लेकिन DIIs ने करीब दोगुना 8066 करोड़ रुपये खरीदा। असल में इस समय रिटेल और HNI panic mode में आ चुके हैं। शेयर बाजार ने ऐसे दौर पहले भी देखे हैं।

क्या करें फिर बाजार में?

अनुज सिंघल ने कहा कि अब समय आ गया है निफ्टी और निफ्टी जूनियर खरीदने का । अपना कुछ पैसा आज ही निफ्टी और निफ्टी जूनियर ETF में डालें। अगर निफ्टी 22,000 गया तो 10 महीने की SIP एक साथ करें। ठीक बॉटम को कोई नहीं पकड़ पाएगा। अगर आपको कुछ चीज 26,000 पर पसंद थी तो 23,000 पर क्यों नहीं पसंद?मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी भी काफी नुकसान हो रहा है। कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप अपने 2024 के हाई कभी नहीं छू पाएंगे। 2024 के काफी IPOs का लाइफ टाइम हाई का टॉप बन चुका है। शेयर सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें क्योंकि वो 40% गिर चुके हैं। लेकिन इस समय बड़ा सवाल है पोर्टफोलियो शेयरों का क्या करें। देखिए कई बार आपको नुकसान में भी शेयर बेचने पड़ते हैं। एकदम अच्छी क्विलिटी के शेयरों को मत बेचिए।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी की पहली रैली जहां फेल हो वहां बेचें। जितनी बड़ी रैली उतनी बड़ी बिकवाली का मौका देगा। एक बार के लिए तो निफ्टी लाल में भी आ सकता है। दूसरी रैली अगर हुई तो वो बड़ा टेस्ट होगा। पोजीशनल शॉर्ट करने वाले 23,500 से पहले डरने वाले नहीं हैं। आज बाजार में आपको 3-4 स्विंग मिल सकती है। 1 स्विंग पकड़ लीजिए, बाकी रहने दीजिए। सबसे आसान स्विंग पहली वाली होगी, रैली फेल होने पर शॉर्ट कीजिए।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top