Uncategorized

Standard Glass Lining IPO: लिस्टिंग के बाद बेच दें या बने रहें? एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP

Standard Glass Lining IPO: लिस्टिंग के बाद बेच दें या बने रहें? एक्सपर्ट्स की राय और लेटेस्ट GMP

Last Updated on January 12, 2025 18:42, PM by Pawan

Standard Glass Lining Technology IPO: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयरों की लिस्टिंग 13 जनवरी को होने वाली है। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 183 गुना सब्सक्राइब हो गया। शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स ने मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर 60 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। इस आईपीओ के लिए 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसका इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये है।

Standard Glass IPO का लेटेस्ट GMP

ग्रे मार्केट में यह इश्यू आज 48 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 188 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 34.29 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट की स्थिति लगातार बदलती रहती है।

Standard Glass IPO में लिस्टिंग के बाद क्या हो स्ट्रेटेजी?

स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मसदेकर ने कहा कि कंपनी 13 जनवरी को बाजार में मजबूत शुरुआत के लिए तैयार है, जिसमें इसके अपर प्राइस बैंड से 64 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है। मसदेकर ने कहा, “कंपनी 2026 तक निर्यात से 20 फीसदी रेवेन्यू प्राप्त करने का लक्ष्य बना रही है, जबकि वर्तमान में यह 0.5% है। इसलिए हम अनुशंसा करते हैं कि निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए में अपनी पोजिशन बनाए रखने पर विचार करें।”

आनंद राठी शेयर्स में फंडामेंटल रिसर्च – इनवेस्टमेंट सर्विसेज के हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन 43.01x के P/E पर है, जिसमें 30.08x का EV/EBITDA और इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 27,928 मिलियन रुपये का मार्केट कैप और 20.74 फीसदी की रिटर्न ऑन नेटवर्थ है। उन्होंने कहा, “हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे अपनी रिस्क कैपिसिटी के अनुसार लॉन्ग टर्म के लिए इस इश्यू को होल्ड करें।”

Standard Glass का कारोबार 

यह भारत की उन कुछ कंपनियों में से एक है जो फार्मा और केमिकल सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले स्पेशलाइज्ड इंजीनियरिंग इक्विपमेंट्स में एंड-टू-एंड कस्टमाइज्ड सॉल्यूशन देती है। इसके कंप्रिहेंसिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फार्मा और केमिकल इंडस्ट्रीज में 65 से ज़्यादा प्रोडक्ट्स और ऑफरिंग्स शामिल हैं और यह 15 और प्रोडक्ट भी डेवलप कर रही है।

कंपनी आगे भी अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रही है और 150 150 थिकनेस सेगमेंट में कदम रख रही है, जिससे यह जिससे यह ऑयल एंड गैस, एडिबल ऑयल और हेवी इंजीनियरिंग जैसे अहम उद्योगों के लिए सॉल्यूशन प्रदान कर सकेगी। कंपनी अपनी क्षमताओं के अनुरूप अपने मौजूदा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करना जारी रखना चाहती है और ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी की संभावनाओं वाले प्रोडक्ट्स में और विविधता लाना चाहती है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top