Uncategorized

सोना एक हफ्ते में ₹514 महंगा हुआ: आनंद महिंद्रा बोले- क्वालिटी जरूरी, क्वांटिटी नहीं; महिंद्रा थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर

सोना एक हफ्ते में ₹514 महंगा हुआ:  आनंद महिंद्रा बोले- क्वालिटी जरूरी, क्वांटिटी नहीं; महिंद्रा थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर

Last Updated on January 12, 2025 11:22, AM by Pawan

कल की बड़ी खबर कर्मचारियों के वर्कऑवर से जुड़ी रही। कर्मचारियों के वर्कऑवर बढ़ाने की बहस के बीच एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

 

वहीं, इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 4 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 77,504 रुपए था, जो अब यानी 11 जनवरी को 78,018 रुपए पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसके दाम 514 रुपए बढ़े हैं।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. म्यूचुअल फंड कंपनी CEO बोलीं-हफ्ते में 100 घंटे काम किया : तब दुखी थी, बाथरूम में रोती थी; आनंद महिंद्रा बोले- क्वालिटी जरूरी, क्वांटिटी नहीं

कर्मचारियों के वर्कऑवर बढ़ाने की बहस के बीच एडलवाइस म्यूचुअल फंड की MD और CEO राधिका गुप्ता और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी : सोना ₹514 बढ़कर ₹78018 पर पहुंचा, चांदी ₹2147 महंगी होकर ₹90268 प्रति किलो बिक रही

इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 4 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 77,504 रुपए था, जो अब यानी 11 जनवरी को 78,018 रुपए पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसके दाम 514 रुपए बढ़े हैं।

3. मोदी बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं… मनुष्य हूं, देवता नहीं : मैं वो नहीं, जो फेल होने पर रोता रहे; हर पल जोखिम उठाना पड़ता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। 9 जनवरी को इसका ट्रेलर आया। शुक्रवार को पूरा वीडियो रिलीज किया गया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां होती हैं वे मनुष्य हैं, देवता नहीं। यह पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है।

4. महिंद्रा थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 : एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी, MG विंडसर ग्रीन कार ऑफ द ईयर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द इयर 2025 (ICOTY2025) बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट के लिए 3 महीने से भी कम समय : 5 साल की FD या नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम, यहां देखें कहां निवेश करना बेहतर

वित्त वर्ष 2024-25 खत्म होने में 3 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में अगर आपने अभी तक टैक्स सेविंग्स प्लानिंग नहीं की है तो अभी भी इसके लिए निवेश कर सकते हैं। अगर आप टैक्स बचाने के साथ कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे तो टैक्स सेविंग्स FD (5 साल की FD) और पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए सही हो सकती हैं।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top