Markets

Enel Green Power India में 100% हिस्सेदारी खरीद रही है Waaree Energies, ₹792 करोड़ है डील की वैल्यू

Enel Green Power India में 100% हिस्सेदारी खरीद रही है Waaree Energies, ₹792 करोड़ है डील की वैल्यू

Last Updated on January 12, 2025 10:34, AM by Pawan

Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड, इनेल ग्रीन पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (EGPIPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। यह सौदा 792 करोड़ रुपये में हो रहा है और इसके लिए इनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट S.r.l. के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट हो गया है। वारी एनर्जीज ने इस बारे में 10 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया।

इनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट S.r.l. यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। EGPIPL इसका भारतीय कारोबार है। EGPIPL के पास भारत में सोलर और विंड प्रोजेक्ट मौजूद हैं। इस खरीद के बाद EGPIPL, वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी बन जाएगी।

Waaree Energies ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी की रेवेन्यू स्ट्रीम्स में विविधता आएगी, विंड प्रोजेक्ट्स के लिए एग्जीक्यूशन क्षमता में बढ़ोतरी होगी, और IPP बिजनेस की तेज ग्रोथ में मदद मिलेगी। यह खरीद सौदा 3 महीनों में पूरा होगा, लेकिन इसके लिए समझौतों में निर्धारित शर्तों का पूरा होना जरूरी है।

अक्टूबर में लिस्ट हुई थी Waaree Energies

शुक्रवार, 10 जनवरी को वारी एनर्जीज का शेयर बीएसई पर 2566.40 रुपये पर बंद हुआ। शेयर 28 अक्टूबर 2024 को IPO के अपर प्राइस बैंड 1503 रुपये से लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। BSE पर इसकी शुरुआत ₹2550.00 और NSE पर ₹2500 पर हुई थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, 28 अक्टूबर को वारी एनर्जीज के शेयर की क्लोजिंग 2336.8 रुपये पर हुई थी। इस क्लोजिंग प्राइस से शेयर अभी लगभग 10 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर है। वहीं IPO प्राइस 1503 रुपये से लगभग 71 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

 

79 गुना से ज्यादा भरा था IPO

कंपनी में 24 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 64.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्केट कैप 73700 करोड़ रुपये है। बीएसई पर शेयर ने अभी तक 3,740.75 रुपये का हाई देखा है। कंपनी के प्रमोटर हितेश चिमनलाल दोशी, वीरेन चिमनलाल दोशी, पंकज चिमनलाल दोशी और वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड हैं। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है। Waaree Energies के 4,321.44 करोड़ रुपये के IPO को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और यह 79.44 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top