Markets

Just Dial Q3 Results- कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर रहा 131 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 8% का इजाफा

Just Dial Q3 Results- कंपनी का नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर रहा 131 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 8% का इजाफा

Last Updated on January 11, 2025 12:46, PM by Pawan

Just Dial Q3 Results- लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल लिमिटेड (Just Dial Ltd) ने शुक्रवार 10 जनवरी को 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए नतीजे जारी किये। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 42.7% सालाना बढ़कर 131.3 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जस्ट डायल ने 92 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि ऑपरेशंस से कंपनी का रेवन्यू एक साल पहले की अवधि में 265 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.4% बढ़कर 287.3 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में EBITDA 44% बढ़कर 86.6 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछले वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 60.2 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन 30.1% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 की इसी अवधि में यह 22.7% रही था।

जस्ट डायल ने अन्य आय सालाना 3.4% की वृद्धि के साथ 77.4 करोड़ रुपये रही। हालांकि पिछली तिमाही में ट्रेजरी पोर्टफोलियो पर हायर मार्क-टू-मार्केट गेन्स के कारण इसमें तिमाही आधार पर से 31.9% की गिरावट आई।

टैक्स से पहले मुनाफा ₹149.2 करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना 23.3% की वृद्धि नजर आई। वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों के लिए प्रभावी टैक्स की दर 12% रही।

 

31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी का नकदी और निवेश 5,062.7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जबकि एक साल पहले 4,405.3 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 4,942.8 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कुल ट्रैफिक 19.12 करोड़ यूनिक विजिटर रहा। इसमें सालाना आधार पर 15.3% की वृद्धि रही। लेकिन त्योहारी सीजन के प्रभाव के कारण तिमाही रूप से 3.5% कम हो गया।

ट्रैफिक में मोबाइल प्लेटफॉर्म का योगदान 86% रहा। जबकि डेस्कटॉप/पीसी का योगदान 11.2% और वॉयस प्लेटफॉर्म का योगदान 2.8% रहा। तिमाही के दौरान 12.9 लाख शुद्ध वृद्धि के साथ सक्रिय लिस्टिंग कुल मिलाकर 4.75 करोड़ हो गई। इसमें सालाना 14.2% और तिमाही आधार पर 2.8% की वृद्धि नजर आई है।

जस्टडायल के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, श्वेतांक दीक्षित ने कहा, “हमारा फोकस ऑपरेशनल एफिसिएंसी बनाए रखते हुए टॉप लाइन ग्रोथ को आगे बढ़ाने पर है। हमारे Q3 नतीजों में यह दिखाई भी देता है। हम यूजर्स के लिए हमारे ऑफर्स को बढ़ाकर और उपयोग में आसान, एडवांस्ड टूल्स उपलब्ध कराकर सभी स्टेकहोल्डर्स की ग्रोथ में इजाफा कर रहे हैं।”

Just Dial के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। बीएसई पर जस्ट डायल लिमिटेड के शेयर 48.10 रुपये या 4.47% की गिरावट के साथ 1,026.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। hmari तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top