Uncategorized

Stock split: अगले हफ्ते 4 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

Stock split: अगले हफ्ते 4 कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका

रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड: शेयर का फेस वैल्यू सिर्फ ₹1

रेजिस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि उनके ₹10 के शेयर अब ₹1 के फेस वैल्यू में बदल जाएंगे। यह बदलाव 16 जनवरी 2025 से लागू होगा। कंपनी के नतीजों की बात करें तो सितंबर 2024 में उनकी बिक्री ₹4.06 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹5.60 करोड़ थी। हालांकि, मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और ₹0.05 करोड़ का लाभ हुआ, जो 105% ज्यादा है। लेकिन प्रति शेयर आय (EPS) घटकर ₹0.03 रह गई।

शार्दुल सिक्योरिटीज लिमिटेड: अच्छा मुनाफा कमा रही कंपनी

शार्दुल सिक्योरिटीज ने ₹10 के शेयर को ₹2 में बदलने का ऐलान किया है, जो 13 जनवरी 2025 से लागू होगा। कंपनी ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बिक्री 36% बढ़कर ₹36.57 करोड़ हो गई है, जबकि मुनाफा ₹25.86 करोड़ रहा, जो पिछले साल से 64% ज्यादा है। EPS भी ₹14.78 तक पहुंच गया। खास बात यह है कि कंपनी के शेयर ने पिछले 12 महीनों में 165% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

अरुणज्योति बायो वेंचर्स लिमिटेड: घाटा कम, रिटर्न जबरदस्त

अरुणज्योति बायो वेंचर्स ने अपने ₹10 के शेयर को ₹1 में बांटने का फैसला किया है, जो 17 जनवरी 2025 से लागू होगा। दूसरी तिमाही में उनकी बिक्री में 102% की बढ़त हुई और ₹6.35 करोड़ तक पहुंच गई। हालांकि, कंपनी को ₹0.41 करोड़ का घाटा हुआ, लेकिन यह पिछले साल के ₹1.37 करोड़ घाटे से काफी कम है। खास बात यह है कि इस कंपनी के शेयर ने 12 महीनों में 290% का शानदार रिटर्न दिया।

जय बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड: मुनाफा घटा, लेकिन योजना बड़ी

जय बालाजी इंडस्ट्रीज ने अपने ₹10 के शेयर को ₹2 में बांटने की घोषणा की है। यह बदलाव 17 जनवरी 2025 से लागू होगा। कंपनी का दूसरी तिमाही का मुनाफा 24% घटकर ₹153.16 करोड़ रहा, जिसका कारण ₹60 करोड़ का डिफर्ड टैक्स प्रावधान बताया गया है। हालांकि, कंपनी के राजस्व में मामूली बढ़ोतरी हुई और यह ₹1556.57 करोड़ तक पहुंच गया।

तो क्या करें निवेशक?

इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट और तिमाही नतीजों ने बाजार का माहौल गर्म कर दिया है। अगर आप इनमें निवेश कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो इन बदलावों को ध्यान में रखकर फैसला लें। स्टॉक स्प्लिट से शेयरों की उपलब्धता बढ़ती है और निवेशकों के लिए नए मौके खुलते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top