Uncategorized

Stocks to Watch: आज SRF Ltd और NLC India समेत इन शेयरों से होगा प्रॉफिट, दिख रहे तेजी से संकेत

Stocks to Watch: आज SRF Ltd और NLC India समेत इन शेयरों से होगा प्रॉफिट, दिख रहे तेजी से संकेत

Last Updated on January 10, 2025 9:11, AM by Pawan

नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार को भी मार्केट में गिरावट देखी गई। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा और ऑटो सेक्टर में बिकवाली देखी गई। बाजार के जानकारों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में भी एशियाई बाजारों की तरह ही गिरावट देखी गई। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड में बिकवाली के कारण निवेशकों में सतर्कता देखी गई।गुरुवार को सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77620.21 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ निफ्टी 23526.50 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 331.55 अंक या 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 49503.5 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 524.70 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 55,745.90 पर बंद हुआ।

किसकी कैसी रही स्थिति?

सेंसेक्स पैक में जोमैटो, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, रिलायंस, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स रहे। जबकि, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें SRF Ltd, Balaji Amines, Navin Fluorine, Alkyl Amines, NLC India, Marico और GIC शामिल हैं। वहीं Navin Fluorine और PTC Industries समेत 131 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने ITI Ltd, Aegis Logistics, Kalyan Jewellers India, Oil India Ltd, Phillips Carbon, HUDCO और Blue Star के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top