Markets

Adani Wilmar OFS: प्रमोटर एंटिटी बेचेगी 20% हिस्सेदारी, फ्लोर प्राइस समेत तमाम डिटेल

Adani Wilmar OFS: प्रमोटर एंटिटी बेचेगी 20% हिस्सेदारी, फ्लोर प्राइस समेत तमाम डिटेल

Last Updated on January 9, 2025 22:33, PM by Pawan

Adani Wilmar OFS: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए शेयरों की बिक्री होने वाली है। अदाणी विल्मर की प्रमोटर एंटिटी में से एक अदाणी कमोडिटीज 10 और 13 जनवरी को OFS के माध्यम से कंपनी में 20 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने आज 9 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि OFS का फ्लोर प्राइस 275 रुपये प्रति शेयर होगा, जो गुरुवार को अदानी विल्मर के क्लोजिंग प्राइस से 15 फीसदी कम है। अदाणी विल्मर के शेयरों में आज 0.64 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 323.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Adani Wilmar ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?

अदाणी विल्मर द्वारा 9 जनवरी को दाखिल की गई फाइलिंग में कहा गया है कि OFS में ग्रीन शू ऑप्शन के साथ 13.50 फीसदी इक्विटी का बेस ऑफर होगा। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी 10 और 13 जनवरी को बेस ऑफर के रूप में अदाणी विल्मर के 17.54 करोड़ शेयर या 13.50% हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें ओवरसब्सक्रिप्शन के मामले में अतिरिक्त 8.45 करोड़ शेयर (भुगतान की गई इक्विटी का 6.50%) बेचने का विकल्प होगा।

OFS नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए शुक्रवार, 10 जनवरी को और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए सोमवार, 13 जनवरी को खुलेगा। ओएफएस का मिनिमम 25% हिस्सा म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित किया गया है। एंटीक ब्रोकिंग, ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज, नुवामा वेल्थ और एसबीआईकैप सिक्योरिटीज ऑफर फॉर सेल के ब्रोकर हैं।

Adani Wilmar से बाहर हो जाएगा अदाणी ग्रुप

अदाणी एंटरप्राइजेज ने मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग रिक्वायरमेंट्स के लिए अदाणी विल्मर में 13% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है। वहीं, शेष 31% हिस्सेदारी अदाणी विल्मर की अन्य प्रमोटर एंटिटी विल्मर इंटरनेशनल द्वारा खरीदने पर सहमति व्यक्त की गई।

सितंबर तिमाही तक अदाणी कमोडिटीज के पास कंपनी में 43.94 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि विल्मर इंटरनेशनल की इकाई लेंस प्राइवेट लिमिटेड के पास शेष 43.94% हिस्सेदारी है। अदाणी विल्मर में अदाणी एंटरप्राइजेज की वर्तमान हिस्सेदारी का मूल्य ₹18500 करोड़ या $2 बिलियन से अधिक है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top