Last Updated on January 8, 2025 16:19, PM by Pawan
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च के अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का प्रति शेयर डिविडेंड इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले डबल हो जाने का अनुमान है। इसके अलावा, अगले तीन साल में कंपनी का डिविडेंड चार गुना हो जाने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म क कहना है कि कैश फ्लो का आउटुलक मजबूत रहने और भारतीय ऑपरेशंस में कंपनी की परफॉर्मेंस में निरंतरता की वजह से यह मुमकिन होगा।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 में भारती एयरेटल के डिविडेंड में 114 पर्सेंट बढ़ोतरी का अनुमान है और यह वित्त वर्ष 2024 के 8 रुपये प्रति शेयर से वित्त वर्ष 2025 में 17.1 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच सकता है। एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च (HSBC Global Research) के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 में डिविडेंड प्रति शेयर 22.7 रुपये (सालाना 33 पर्सेंट की बढ़ोतरी) रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2027 में यह आंकड़ा बढ़कर 34.1 रुपये (सालाना 50 पर्सेंट की बढ़ोतरी) रुपये प्रति शेयर हो सकता है। ये अनुमान वित्त वर्ष 2025-27 के साझा अनुमानों से 28-45 पर्सेंट ज्यादा हैं।
HSBC का कहना है कि भारती एयरटेल के कैश फ्लो में बढ़ोतरी की जरूरत इसकी प्रमोटर इकाई भारती टेलीकॉम लिमिटेड (BTL) से जुड़ी है, जिसके कर्ज के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम लिमिटेड (BTL) की 40.33 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ब्रोकरेज फर्म के अनुमानों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2026 में BTL का ब्याज खर्च तकरीबन 3,200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। दरअसल, कंपनी ने भारती एयरटेल में नवंबर 2024 में हिस्सेदारी बढ़ाई थी और इसके लिए उसके कर्ज में बढ़ोतरी हुई थी।
एचएसबीसी का कहना है कि यह मानते हुए कि वित्त वर्ष 2025 में भारती एयरटेल द्वारा भुगतान किए गए डिविडेंड में BTL के फाइनेंस कॉस्ट को भी कवर किया जाना चाहिए, भारती एय़रटेल का डिविडेंड बढ़कर 9,900 करोड़ रुपये हो सकता है।
डिस्क्लोजर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।