Last Updated on January 8, 2025 3:08, AM by Pawan
पीवीआर आईनॉक्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर दिन के कारोबार में 8 फीसदी गिरकर 1,154 रुपये के 44 महीने के निचले स्तर पर आ गया। कंपनी के लिए वृद्धि से जुड़ी चिंताओं के बाद उसके शेयर पर दबाव देखा गया है।
भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर का शेयर अपने पिछले महीने के 1,620 रुपये के ऊंचे स्तर से 23 फीसदी नीचे आ गया है। पिछले महीने यह ऊंचा स्तर शेयर ने 5 दिसंबर 2024 को बनाया था। दिन के कारोबार में यह 4 जून 2024 को बनाए गए अपने पिछले निचले स्तर (1,203.70 रुपये) से भी नीचे पहुंच गया था। शेयर मई 2021 से अपने निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को पीवीआर आईनॉक्स का शेयर बीएसई पर 2.2 फीसदी गिरकर 1,223.05 रुपये पर बंद हुआ, जो 20 मई 2021 के बाद से उसका सबसे निचला स्तर है। तुलनात्मक तौर पर सेंसेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 78,199 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में शेयर में बड़ी गिरावट सोमवार को भारत में ह्यूमेन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के पांच मामले सामने आने की वजह से दर्ज की गई।
