Markets

52 हफ्ते के निचले स्तर पर क्यों पहुंचा यह स्मॉलकैप बैंकिंग स्टॉक? लगातार दूसरे दिन रही तेज गिरावट

52 हफ्ते के निचले स्तर पर क्यों पहुंचा यह स्मॉलकैप बैंकिंग स्टॉक? लगातार दूसरे दिन रही तेज गिरावट

Last Updated on January 7, 2025 18:16, PM by Pawan

Utkarsh Small Finance Bank Shares: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और यह 4 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गया। 7 जनवरी को कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 4 पर्सेंट से भी ज्यादा गिरकर 52 हफ्ते के निचले स्तर यानी 31.04 रुपये पर पहुंच गया। बाद में यह 3.25 पर्सेंट गिरकर 31.83 रुपये पर बंद हुआ। दिसंबर तिमाही में कंपनी की लोन ग्रोथ तिमाही आधार पर सुस्त रही है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। इस स्मॉलकैप स्टॉक का शेयर महज 2 दिनों में तकरीबन 9 पर्सेंट तक लुढ़क चुका है।

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के मुताबिक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो तिमाही आधार पर 0.2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 16,407 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के लोन पोर्टफोलियो में 16.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। इस बीच, दिसंबर तिमाही में बैंक के टोटल डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 10 पर्सेंट और सालाना आधार पर 42 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 20,172 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,111 करोड़ रुपये था, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में बैंक का टोटल डिपॉजिट 19,496 करोड़ रुपये था।

दिसंबर 2024 तिमाही में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के CASA डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 4 पर्सेंट और सालाना आधार पर 31 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह 3,973 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान रिटेल टर्म डिपॉजिट तिमाही आधार पर 7 पर्सेंट और सालाना आधार पर 41 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि बल्क टर्म डिपॉजिट तिमाही आधार पर 2 पर्सेंट बढ़ा, जबकि सालाना आधार पर इसमें 24 पर्सेंट गिरावट रही।

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में बैंक के माइक्रो-बैंकिंग लोन पोर्टफोलियो का कलेक्शन रेशियो 88 पर्सेंट था, जबकि लिक्विडिटी कवरेज रेशियो 184 पर्सेंट रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top